नीलगाय ने लगाई बाइक पर छलांग, मोकरम के वृद्ध की मौत (पेज तीन की लीड खबर)
भगवानपुर-रामपुर नहर पथ पर खजुरा गांव के पास एक नीलगाय द्वारा बाइक पर छलांग लगाने से 62 वर्षीय बबन बैठा की मौत हो गई। वह अपनी भतीजी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद...
भगवानपुर-रामपुर नहर पथ में खजुरा पहाड़ी से निकली नीलगाय बाइक की आवाज सुन भागने के दौरान लगाई थी छलांग शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान खजुरा गांव के पास हुई घटना शव लेकर घर चले गए थे परिजन, पुलिस शव लाकर कर रही पंचनामा भगवानपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास गुरुवार को नीलगाय द्वारा बाइक पर छलांग लगा दिए जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 62 वर्षीय बबन बैठा भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोकरम गांव के निवासी थे। वह रामपुर प्रखंड में रहनेवाले अपने रिश्तेदार के घर भतीजी की शादी का कार्ड देकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर-रामपुर नहर पथ में सोन उच्च स्तरीय नहर की खजुरा पहाड़ी से एक नीलगाय निकली और बाइक की आवाज सुन भागने के दौरान उसने बाइक पर छलांग लगा दी, जिससे बबन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सक ने बबन की स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया। रोते-बिलखते परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए। इस घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मोकरम गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद शव को सदर अस्पताल भिजवा दिया। चिकित्सक से शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशी गम में बदल गई। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के नाते-रिश्तेदार व ग्रामीण उसके दरवाजे पर पहुंचने लगे। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों का सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चार दिसंबर को आनी थी बारात मोकरम गांव के बबन की मौत के बाद पीड़ित परिवार पर संकट का पहाड़ टूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि घर के प्रमुख कर्ताधर्ता वही थे। उनके रहते परिवार के किसी सदस्य को चिंता नहीं रहती थी। चार दिसंबर को उनकी भतीजी की बारात आनेवाली थी। शादी की तैयारी भी उनके निर्देशन में परिजन कर रहे थे। उनके भाई का निधन पहले ही हो गया था। भतीजी की शादी उन्हें ही करानी थी। सजावट, हलवाई, सामग्री की खरीदारी, रिश्तेदारों को आमंत्रित करने आदि का काम लगभग पूरा हो गया था। अब शादी का कार्ड वितरण किया जा रहा था। क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी वनपाल मानवी कुमारी से पूछने पर बताया कि ऐसी घटना में विभाग की ओर पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का प्रावधान है या नहीं मुझे जानकारी नहीं है। वरीय अधिकारी से पूछकर बता सकती हूं। इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार से पूछने पर बताया की ऐसी घटनाओं में वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग से ऐसी घटनाओं पर आर्थिक मदद मिलती है। फोटो- 14 नवंबर भभुआ- 2 कैप्शन- भगवानपुर के मोकरम गांव के वृद्ध की मौत के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।