मुख्य सड़क पर बने नाले के स्लैब टूटने से खतरे की आशंका (बोले भभुआ)
सड़क पर जाम या भीड़ होने पर लोग नाले पर चढ़कर आते-जाते हैं बाजार नाले के स्लैब उपर फंका जा रहा है कचरा, कूड़ा-करकट से हो गया है जाम
सड़क पर जाम या भीड़ होने पर लोग नाले पर चढ़कर आते-जाते हैं बाजार नाले के स्लैब उपर फंका जा रहा है कचरा, कूड़ा-करकट से हो गया है जाम भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी एवं नहर में पहुंचने के लिए मुख्य नाले का निर्माण कराया गया है। लेकिन, मुख्य नाले का कई जगह पर स्लैब टूट गया है, जो खतरनाक दिख रहा है। आमजनों में नाले में गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। कोई मवेशी गिर जाए तो उसे निकालना मुश्किल हो जाएगा। नाले के स्लैब के उपर लोगों द्वारा कचरा फेंका जा रहा है, जिससे नाला जाम हो गया है। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो कर इधर-उधर बहता है। ऐसे में राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होती है। शहर के जगजीवन स्टेडियम गेट के पास कुबेर होटल के सटे, एकता चौक से पटेल चौक, एकता चौक से समाहरणालय पथ के मुख्य नाले का स्लैब कई जगहों पर टूटा है। डायमंड होटल के सामने तो कई माह से नाला ध्वस्त हो गया है। लेकिन, इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे उसमें गिरने की आशंका बनी रहती है। क्योंकि ध्वस्त नाले के उसपार आवासीय भवन है और इस पार सड़क। घर से सड़क की ओर आन-जाने में गिरने की आशंका बनी रहती है। नाले में कूड़े-करकट भर जाने से जाम हो गया है। गंदे पानी के सड़क पर फैलने की आशंका बनी हुई है। बरसात के दिनों में तो यह परेशानी बढ़ेगी। ऐसी स्थिति शहर के दुर्गा टॉकीज के पास, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास आदि जगहों पर देखने को मिल रही है। शहर की ओमप्रकाश सिंह, इसरार आलम, संजय कुमार आदि ने बताया कि शहर में भीड़ अधिक होने से सड़क पर जाम लगने से बाजार जाने और खरीदारी कर निकलने के लिए इन्हीं नालों के उपर ढाले गए स्लैब का उपयोग आमजन करते हैं। लेकिन, कई जगहों का स्लैब टूटने से दिक्कत हो रही है। नालों का अतिक्रमण कर कर रहे हैं कारोबार शहर के अखलाक अहमद, नेहा रानी, राज कुमार ने कहा कि अधिकतर मुख्य पथों में बने नालों का अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कारोबार किया जा रहा है। ऐसा दृश्य एकता चौक, सब्जी मंडी रोड, कचहरी पथ, पटेल चौक, जेपी चौक के आसपास देखने को मिला। जहां दुकान लगाते हैं, उसके आगे के नाले का स्लैब अगर टूटा है, तो वह दिख नहीं पाता है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका अनी रहती है। छोटी समस्याओं का समाधान कराए नप समाहरणालय पथ के पिंटू पांडेय व मनोज केशरी कहते हैं नगर परिषद को छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कराना चाहिए, ताकि छोटी समस्या बड़े हादसे का गवाह न बन जाए। अधिवक्ता पिंटू पांडेय बताते हैं कि उनके घर के सामने का नाला कई माह से ध्वस्त हो गया है। इसकी मरम्मत कराने के लिए कई बार नगर परिषद प्रशासन कहा गया, पर अब तक कुछ नहीं हुआ। इस पर रिहायशी इलाका है और दुकानें हैं। ग्राहकों व घरों में आने-जानेवाले लोगों को परेशानी होती है। फोटो- 19 जनवरी भभुआ- 3 कैप्शन- भभुआ शहर के पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने शनिवार को जाम पड़ा नाला व टूटा स्लैब।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।