मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने धान के खेत में लगाई छलांग (पेज तीन)
भगवानपुर-भभुआ सड़क पर शनिवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक मुकेश कुमार राम घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर का स्पेंडल टूटने से वह खेत में कूद गया। गनीमत रही...
इस घटना में घायल ट्रैक्टर चालक को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल भगवानपुर-भभुआ सड़क के पहड़ियां मोड़ के निकट हुई दुर्घटना भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की भगवानपुर-भभुआ सड़क के पहड़ियां मोड़ के निकट शनिवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने धान की फसल लगी खेत में छलांग लगा दी, जिससे उसका चालक घायल हो गया। घायल मुकेश कुमार राम का ननिहाल भगवानपुर के मसही गांव में है। भैरवपपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह व अन्य राहगीरों ने घायल चालक को सीएचसी भिजवाया। ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को खेत से सड़क पर निकालकर लाया। प्रत्यक्षदर्शी गोबरछ गांव निवासी शिवमुनि सिंह उर्फ विक्कु सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर स्पेंडल टूट जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में चला गया। बताया गया है कि मुकेश मसहीं गांव के बधार से इसी गांव के कलक्टर दूबे के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मिट्टी लादकर भभुआ शहर में अनलोड करने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पहाड़ियां मोड़ के समीप खेत में कूद पड़ा। इस दौरान जोरदार झटका की वजह से मुकेश ट्रैक्टर की सीट से उछलकर उसके बड़े चक्का के आगे खेत में जा गिरा। वह तो गनीमत रहा कि ट्रैक्टर का इंजन खुद-ब-खुद बंद हो गया। अन्यथा उसकी मौत भी हो सकती थी। फोटो 16 नवंबर भभुआ- 8 कैप्शन- भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मोड़ के पास स्थित धान के खेत में शनिवार को गए ट्रैक्टर को देखते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।