मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करें आवेदन मिलेगी प्रोत्साहन राशि (युवा पेज)
भभुआ में, मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन नहीं करने के कारण, तीन वर्षों से मैट्रिक और इंटर पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को निर्देश...
पोर्टल पर आवेदन नहीं करने से तीन वर्षों से छात्राओं को नहीं मिल रहा लाभ पूर्ववर्ती छात्राओं को जानकारी देने के लिए विभाग ने प्रधानाध्यापक का दिया निर्देश भभुआ, एक प्रतिनिधि। मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन करनेवाली छात्राओं को ही सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। पोर्टल पर आवेदन नहीं करने के कारण तीन वित्तीय वर्ष से मैट्रिक व इंटर पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही है। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा सह नोडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक के माध्यम से योजना के लाभ से वंचित छात्राओं की सूची बनाने और मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में काफी छात्राओं ने मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था। नोडल पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को लाभ नहीं मिलने से इसकी शिकायत सरकार के जनता दरबार तक भी पहुंची थी। जो छात्राएं मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास चुकी हैं, उन्हें जानकारी देकर पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।