Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआThree-Year Delay in Benefits for Students Due to Lack of Portal Applications

मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करें आवेदन मिलेगी प्रोत्साहन राशि (युवा पेज)

भभुआ में, मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन नहीं करने के कारण, तीन वर्षों से मैट्रिक और इंटर पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 15 Nov 2024 10:12 PM
share Share

पोर्टल पर आवेदन नहीं करने से तीन वर्षों से छात्राओं को नहीं मिल रहा लाभ पूर्ववर्ती छात्राओं को जानकारी देने के लिए विभाग ने प्रधानाध्यापक का दिया निर्देश भभुआ, एक प्रतिनिधि। मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन करनेवाली छात्राओं को ही सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। पोर्टल पर आवेदन नहीं करने के कारण तीन वित्तीय वर्ष से मैट्रिक व इंटर पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही है। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा सह नोडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक के माध्यम से योजना के लाभ से वंचित छात्राओं की सूची बनाने और मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में काफी छात्राओं ने मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था। नोडल पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को लाभ नहीं मिलने से इसकी शिकायत सरकार के जनता दरबार तक भी पहुंची थी। जो छात्राएं मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास चुकी हैं, उन्हें जानकारी देकर पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें