Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsThreat to Kukurnahiya River Existence Due to Silt Accumulation Affecting Irrigation

कुकुरनहिया नदी के गाद की सफाई नहीं होने से अस्तित्व पर खतरा

पेज चार की खबर पेज चार की खबर कुकुरनहिया नदी के गाद की सफाई नहीं होने से अस्तित्व पर खतरा नदी में पानी का बहाव अवरुद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 9 March 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
कुकुरनहिया नदी के गाद की सफाई नहीं होने से अस्तित्व पर खतरा

पेज चार की खबर कुकुरनहिया नदी के गाद की सफाई नहीं होने से अस्तित्व पर खतरा नदी में पानी का बहाव अवरुद्ध होने से खेतो में सिंचाई का कार्य प्रभावित भगवानपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के नौगढ़ पोखरा के पहाड़ी नाले से निकलने वाली कुकुरनहिया नदी के गाद की सफाई नहीं होने से अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। जिसके कारण रमावतपुर गांव से लेकर ढेकहरी गांव तक कई जगह नदी की गहराई और चौड़ाई समाप्त होने से इसका अस्तित्व मिटने लगा है। कारण नदी में पानी का बहाव अवरुद्ध होने से सिंचाई का काम प्रभावित होने लगा है। भगवानपुर प्रखंड के सावजकुंडी गांव के सर्वदेव मिश्र व अमर मिश्र ने बताया कि पहले नदी की चौड़ाई व गहराई अधिक थी। जिससे इस नदी में बरसात के अलावा अन्य मौसम में भी काफी पानी बहता था। तब गांव में विधायक द्वारा बनाया गया पक्का फाल पर अधिक पानी आने से पानी को रोक कर सिंचाई का काम करने में आसानी होती थी। लेकिन अब नदी में मिट्टी की गाद, झाड़ी और घास उग जाने से नदी में पानी का प्रवाह रुक गया है। जिससे पानी के अभाव में सिंचाई का काम बाधित हो गया है। वहीं नदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। फोटो परिचय 9-भभुआ-8-भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला गांव के पास कुकुरनहिया नदी करमचट नहर पथ का कालीकरण नहीं होने से हो रही परेशानी बरसात के मौसम में सिंचाई विभाग के अफसर बहुत कम ही पेट्रोलिंग करते नजर आते सड़क पर धूल उड़ने व जगह-जगह पर गड्ढे होने से वाहनों का चलना हो गया हैं दुभर भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के दुर्गावती जलाशय परियोजना से निकली करमचट नहर पथ का कालीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नौगढ़ व धरचोली गांव के ग्रामीण ठाकुर सिंह व संतोष प्रजापति ने बताया कि नहर पथ का कालीकरण नहीं होने से उस पर बिछाई गई गिट्टी उखड़ कर बिखर गए हैं। जिससे राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर धूल उड़ने और जगह-जगह पर गड्ढे होने से वाहनों का चलना दुभर हो गया है। दवनपुर के ग्रामीण छोटे लाल पांडेय ने बताया कि करमचट नहर पथ अभी कालीकरण नहीं हुआ है। जिससे सिंचाई विभाग के अफसर भी नहर में पानी छोड़ने के दौरान बरसात के मौसम में बहुत कम ही पेट्रोलिंग करते नजर आते हैं। बताया जाता है कि इस नहर पथ का कालीकरण होने से बेलड़ी, रमावतपुर, बिनोवा नगर, गौरक्षणी, धरचोली, बुच्चा, दवनपुर,राधाखांड सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दुर्गावती डैम पर आने-जाने में सुविधा हो जाएगी। इससे भगवानपुर रामपुर दो प्रखंडो के कई गांवों के सैकडो लोगों का आपस में आवागमन में सहूलियत बढ़ जाएगी। प्रखंड वासियो का कहना है कि इस नहर पथ का रामपुर प्रखंड में पड़ने वाला सड़क का कालीकरण हो गया है। लेकिन भगवानपुर प्रखंड के करमचट नहर पथ का कालीकरण अब तक नहीं हुआ है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। फोटो परिचय 09-भभुआ-9-भगवानपुर प्रखंड के रमावतपुर गांव के पास का करमचट नहर पथ चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच को ले युवाओं में रही उत्साह भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के युवाओं में भारत व न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दुबई में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह नजर आया। चौक चौराहा और बाजारों में युवा आपस में भारत-न्यूजीलैंड मैच का चर्चा करते दिखाई दिए। कोई अपने मोबाइल में नेट मैच देखने के लिए डलवा रहे थे, तो कई नौजवान बड़े पर्दे मैच देखने की व्यवस्था में जुटे मिले। तो कुछ नवयुवक टीम इंडिया के जीत के लिए सुबह मंदिरों में पूजा करते हुए दिखाई दिए। युवा कमलेश व सुधीर ने बताया कि आज टीम इंडिया का चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच है। इसलिए आज मंदिर में दर्शन के दौरान न्युजीलैड से टीम इंडिया के जीत के लिए आशीर्वाद मांगे हैं। ए.स. प्रखंड की सड़कों पर शौच की गंदगी से पैदल चलना मुश्किल भगवानपुर। प्रखंड के ओडीएफ घोषित होने के बाद भी अधिकतर सड़कों पर शौच की गंदगी करने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जिससे स्वच्छता अभियान मजाक बनकर रह गया है। लोगों का कहना है कि भगवानपुर रामपुर नहर पथ, भगवानपुर जैतपुर सड़क, भभुआ अधौरा सड़क, भगवानपुर मुंडेश्वरी सड़क, राजपुर बहुरी सड़क, पढ़ौती व ओरगाई सड़क, मुंडेश्वरी औसान सड़क शामिल है। गरीबन कुमार और मंतोष सिंह का कहना है कि यह तो अति व्यस्ततम सड़क है। जबकि ग्रामीण सड़कों की गंदगी से स्थिति काफी दयनीय नजर आ रही है। ए.स. बंदरों के उत्पात से थाना व प्रखंड परिसर में दहशत भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के थाना व प्रखंड परिसर सहित आसपास के लोग बंदरो के उत्पात से इन दिनों काफी दहशत में हैं। शिवकुमार सिंह कुशवाहा ने बताया कि बंदरों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों को घरों के छतो पर कोई सामान रखना और घरों का खिड़की दरवाजा खोलकर रखना मुश्किल हो गया है। बंदरों का झुंड घरों में प्रवेश कर खाने-पीने के समान के साथ-साथ टीवी ,कूलर ,पंखे सहित कई घरेलू सामान को तोड़कर नष्ट कर दे रहे हैं। जिससे बंदरों के आतंक से दहशत बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसर से बंदरों को पड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है। ए.स. चुनाव को ले कार्यकर्ताओं में आरोप प्रत्यारोप शुरू भगवानपुर। प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव का दस्तक नजर आने लगा है। प्रखंड मुख्यालय में बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर सत्ताधारी व विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होने लगा है। सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ता बिहार में विकास के साथ-साथ सनातनी एकता को बढ़ावा देने के कारण फिर चुनाव में जीत का बिगुल फूंक रहे हैं। वही विपक्ष के कार्यकर्ता हिंदू व मुस्लिम के नफरती बयान बाजी के राज्य के सौहार्द बिगड़ने और महंगाई से त्रस्त आम जनता के कारण चुनाव में सत्ता परिवर्तन का दावा ठोक रहे हैं। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।