Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsThose who provide basic facilities will vote

बुनियादी सुविधा मुहैया कराने वालों को देंगे वोट

गांव में आए हर प्रत्याशी को ग्रामीण दे रहे वोट देने का आश्वासन, किस गांव में किसके ज्यादा समर्थक हैं पता लगान हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 13 Oct 2020 08:31 PM
share Share
Follow Us on

गांव में आए हर प्रत्याशी को ग्रामीण दे रहे वोट देने का आश्वासन

किस गांव में किसके ज्यादा समर्थक हैं पता लगान हो रहा मुश्किल

रामपुर। एक संवाददाता

विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी, कार्यकर्ता व समर्थक गांवों में भ्रमण करने लगे हैं। लेकिन, मतदाता इस बार उन्हीं को वोट देने का मूड बना रहे हैं, जो गांवों में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पहल करेंगे। हर गांव में कुछ न कुछ समस्या है ही। पानी, जर्जर बिजली तार, गली-नाली, स्कूल, सड़क आदि समस्याएं हैं, जिसका ग्रामीण समाधान चाहते हैं।

नौहाट्टा के धर्मपाल सिंह व बसिनी के अनिल सिंह का कहना है इस चुनाव में हमलोग उसको ही मतदान करेंगे, जो गांव में विकास करेगा। वैसे जो भी प्रत्यासी वोट मांगने आ रहे हैं सभी से मतदाता वोट देने की बात कह रहे हैं। लेकिन, वह उसे ही वोट देंगे जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि किस गांव में किस प्रत्याशी के समर्थक ज्यादा हैं।

इनसेट

चुनाव चिन्ह मिलते ही गांवों में प्रचार की सरगर्मी बढ़ी

कार्यकर्ता चुनाव-चिन्ह दिखाकर वोटरों से कर रहे वोट देने की अपील

मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह का पहले से है पता

भगवानपुर। एक संवाददाता

चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही भगवानपुर प्रखंड के गांवों में प्रचार की सरगर्मी बढ़ गई है। पार्टियों के चुनाव कार्यालय से प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था गांवों के लिए निकल रहा है। कुछ समर्थक कार्यालय में भी आ-जा रहे हैं। झंडा, पोस्टर, पर्चा लेकर निकलनेवाले लोग उसपर अंकित चुनाव-चिन्ह को आम मतदाताओं को दिखाकर इसी पर मतदान करने की अपील करते देख जा रहे हैं।

एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बताया कि मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों का चुनाव-चिन्ह के बारे में मतदाताओं को पहले से ही जानकारी रहती है। इसलिए उन्हें प्रचार करने में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन, निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह याद कराने के लिए वोटरों के पास बार-बार जाना पड़ रहा है।

इनसेट

वोटरों का मिजाज भांप पाना मुश्किल

भगवानपुर। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के मिजाज को भांप पाना प्रत्याशियों के लिए मुश्किल होने लगा है। मतदाताओं के मन में चल रहे उथल-पुथल के बीच उनके अक्सर बदल रहे विचार से प्रत्याशियों की रणनीति भी बदलने लगी है। मतदाता अमरेंद्र सिंह कहते हैं अभी 15 दिन बाकी है। देखिए, कैसे क्या हो रहा है। वोट देने की बात तो सभी कर रहे हैं, लेकिन वह किसे देंगे इसका पत्ता नहीं खोल रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी पशोपेश में हैं। (ए.सं.)

फोटो-13 अक्टूबर भभुआ- 3

कैप्शन- शहर के एकता चौक के पास मंगलवार को विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते आमजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें