31 मई तक राशि नहीं जमा करने पर खत्म हो जाएगी पॉलिसी (पेज चार)
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बीमा का नवीकरण की अपील की, कहा, छोटी रकम जमा किए जाने पर बड़ा रिस्क ले रही हैं केंद्र सरकार की...
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बीमा का नवीकरण की अपील की
कहा, छोटी रकम जमा किए जाने पर बड़ा रिस्क ले रही हैं केंद्र सरकार की योजनाएं
भभुआ। कार्यालय संवाददाता
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने कहा है कि कैमूर के वैसे समस्त खाताधारी जिन्होंने वर्ष 2020-2021 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से बीमा करवाया था उनकी वैधता 31 मई तक ही है। अगर वह इसके पहले पालिसी का नवीकरण नहीं करा पाएं तो उनकी पालिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बैंक के सामाजिक सुरक्षा के सभी बीमाधारकों से अपील की कि वह अपने खाता में 20 से 31 मई तक 330 रुपया जमा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नवीकरण करा सकते हैं। इस योजना के नवीकरण के लिए न्यूनतम 12 रुपया अवश्य रखें, ताकि उनके द्वारा लिए गए बीमा पालिसी के अनुरूप बचत खाते से 31 मई तक नवीकरण के लिए प्रीमियम राशि की कटौती की जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक को खाते से मात्र 330 रु की वार्षिक प्रीमियम कटौती पर सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का बीमा लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के खाते से मात्र 12 रुपया सालाना की कटौती होने पर लाभुक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। उन्होंने अपने नजदीकी शाखा में बीमा नवीकरण की राशि जमा करने की अपील की है।
फोटो- 20 मई भभुआ- 13
कैप्शन- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को कार्य निपटाते क्षेत्रीय अधिकारी।
भगवानपुर में होती रही झमाझम बारिश
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में गुरुवार की सुबह से अरब सागर में उठे तूफान के असर से झमाझम बारिश हुई, जिससे दूसरे दिन भी मौसम सुहाना रहा। बारिश के कारण कोरोना के दौरान सुबह में दुकानें खुलने के बाद ग्राहकों की कमी देखी गई। सुबह 7:00 बजे के बाद थोड़ी देर के लिए बारिश बंद हुई तो बाजार में लोगों की खरीदारी के लिए आवाजाही शुरू हुई। लेकिन, उसके बाद फिर बारिश शुरू होने से बाजार सूना हो गया। दुकानदारों ने बताया एक तो कोरोना के चलते 10:00 बजे के बाद बाजार बंद हो जा रहे हैं, जिससे खरीदारी कम होने के कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है। गुरुवार की सुबह से चक्रवती बारिश होने से प्रखंड मुख्यालय बाजार अस्त-व्यस्त हो गया, जहां दुकानदार तो अपनी सब्जी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोल रखे हैं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।