बरांव से आग की लपट पहुंची सलौंजा, पिपरिया व बघैला में (पेज तीन)
ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम की समझदारी से आग पर पाया गया काबू, ग्रामीण मोटर पंप चलाकर आग व उसके बाद के खेत को भींगोंकर आग...
ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम की समझदारी से आग पर पाया गया काबू
ग्रामीण मोटर पंप चलाकर आग व उसके बाद के खेत को भींगोंकर आग रोके
चांद। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के बरांव गांव के सिवाना में सुबह 9 बजे लगी आग की चिंगारी सलौंजा, बघैला और पिपरिया गांव तक पहुंच गई। इस भीषण गर्मी एवं आंधी की तरह चल रही हवा ने पश्चिम से पूरब की तरफ आ रही आग की लपट ने उपरोक्त सभी गावों के लोगों को डराकर रख दिया। कहीं आग की लपट बधार से गांव में न पहुच जाए इससे लोग चिंतित हो गए। मोटर पंप चालू कर आगे के खेत को भिंगाना शुरू कर दिया गया। कुछ लोग थानाध्यक्ष तो कुछ फायर ब्रिगेड से राहत के लिए गुहार लगाने लगे।
सूचना पर सबसे पहले बरांव पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाकर जैसे ही बरांव से गाड़ी निकली, पता चला कि सलौंजा व बघैला के सिवाना में आग फैल रही है। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलानी पड़ी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सिर्फ बरांव के लोरू कहार के दो बीघे गेहंू का गांज जला है। आग गेहूं के ठंडल को ही जला पाई है।
उन्होंने बताया कि आग की लपट को देख सलौंजा-बरांव पथ के अगल-बगल रखे पुआल और उपला को दलित बस्ती के लोग उठाकर ले गये। राधेश्याम सिंह ने बताया कि उनके घर की खिड़कियों तक आग न आने पाए इसके लिए मोटर चलवा दिया गया था। वहीं बुखार से पीड़ित श्रीराम सिंह ने बताया कि सिर्फ खेतों के ठंडल को ही आग जला पायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।