गलत नीतियों के खिलाफ कैंडल मार्च (पैनल)
भभुआ में माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष राम आशीष सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दे रही है, जबकि 2020 की नियमावली में इसका...
भभुआ। माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शहर में कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष राम आशीष सिंह ने बताया कि सरकार शिक्षक विरोधी नीति अपना रही है। नियोजित शिक्षकों को 18 वर्षों तक की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गई। जबकि 2020 की नियमावली में प्रोन्नति का प्रावधान है। मौके पर संतोष तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार आदि थे। फोटो 19 नवंबर भभुआ-13 कैप्शन- राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार की शाम शहर के कचहरी पथ में कैंडिल मार्च करते शिक्षक। पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक भभुआ। जिले में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर डीएम सावन कुमार ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं बीडीओ के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की जानकारी ली और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी का कार्य पूरा हो गया है। उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। मुख्य सचिव ने वीसी से की विभागवार की समीक्षा भभुआ। राज्य के मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रही विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेसिंग के समीक्षा कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सावन कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने विभागों में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं में तेजी लाने और आम लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।