Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSwachh Bharat Mission Awareness Campaign Fails as Dirt Lingers in Rampur

स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रही रामपुर की सड़क किनारे पसरी गंदगी

रामपुर प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन का असर अब नजर नहीं आ रहा है। गंदगी के कारण लोग खुले में शौच कर रहे हैं और अधिकारियों की अनदेखी से स्वच्छता अभियान कमजोर हो गया है। गांवों में सामुदायिक शौचालयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रही रामपुर की सड़क किनारे पसरी गंदगी

स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता अभियान का अब नहीं दिख रहा है असर बोले समन्वयक, जगह-जगह सामुदायिक शौचालय का कराया जाएगा निर्माण (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सड़कें व चाट पर पसरी गंदगी स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही है। इस गंदगी को देख लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र में चलाए गए स्वच्छता अभियान, रैली निकालकर जागरूक करने की पहल, निगरानी, शौचालय निर्माण पर खर्च की गई एकमुश्त राशि सब बेकार होने लगी है। जबकि गांवों में ‘खुले में शौच मुक्त गांव में आपका स्वागत है, हम गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबध हैं जैसे स्लोगन आज भी पढ़ने को मिल रहे हैं। अनिल सिंह व विनोद सिंह बताते हैं कि रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी, सोनरा, लोहदी, खरेंदा, मड़इचा, सिसवार आदि गांवों की सड़क व इसके चाट में गंदगी दिख रही है। जबकि सरकार ने घरों में शौचालय निर्माण कराने पर 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी थी। जागरूकता की कमी के कारण कहिए या स्वास्थ्य की अनदेखी लोग खुले में शौच कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान को लेकर अब संबंधित पदाधिकारी की गंभीर नहीं दिख रहे हैं। स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक रवि प्रकाश ने बताया कि खुले में शौच करने से लोगों को रोकने के लिए सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की जाती है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए उनके घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह सामुदायिक शौचालय बनवाने की पहल की जा रही है। फंड आने के बाद इसका निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें