Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStudents who get registration on NSP will get scholarship youth page

एनएसपी पर निबंधन कराने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति (युवा पेज)

इंटर में नामांकन कराने वाले छात्र को छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर कराना है निबंधन, पोर्टल पर आवेदन करने के बाद छात्रों को संबंधित स्कूल में कराना होगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 26 April 2021 07:40 PM
share Share
Follow Us on
एनएसपी पर निबंधन कराने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति (युवा पेज)

इंटर में नामांकन कराने वाले छात्र को छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर कराना है निबंधन

पोर्टल पर आवेदन करने के बाद छात्रों को संबंधित स्कूल में कराना होगा वेरिफाई

भभुआ। एक प्रतिनिधि

मैट्रिक पास करने के बाद छात्र अब इंटर में नामांकन के लिए तैयारी शुरु नहीं हो सकी है। इसके लिए बिहार विद्यलय परीक्षा समिति द्वारा अभी निर्देश नहीं मिला है। निर्देश मिलने के बाद छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रों को जो कॉलेज या प्लस टू स्कूल आवंटित किया जाएगा, वहां वह नामांकन कराएंगे। नामांकन कराने के बाद छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी एनएसपी पर आवेदन करना होगा, जिससे उन्हें छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त हो सकेगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालयस्तर पर छात्रों को जानकारी देने का निर्देश दिया है। हालांकि स्कूल, कॉलेज के बंद होने की वजह से छात्र घर पर रह रहे हैं। स्कूल नहीं जा रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी छात्रों को इंटर में नामांकन के लिए निर्देश नहीं दिया गया है। छात्र अभिषेक कुमार व महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमलेागों ने मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली है। अभी इंटर में नामांकन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है।

उक्त छात्रों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमलोग पूरी तरह अपने घरों में रह रहे हैं, जिससे उन्हें विद्यालय या कॉलेज संबंधी किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने में जाति, आय की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन, कोरोना काल की वजह से कहीं भी जाना मुनासिब नहीं है। नामांकन का निर्देश मिलने के बाद जब थोड़ी ढील होगी तो सभी कागजात तैयाकर कर आवेदन किया जाएगा।

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को जुटाने होंगे कागजात

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को आवेदन करने के पूर्व अपने अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल या कॉलेज में नामांकन के समय मिला परिचय पत्र, नामांकन शुल्क की रसीद, मैट्रिक का अंकपत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नबंर, बैंक पासबुक आदि तैयार करना होगा। साथ ही इन कागजात के साथ छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

वेरिफाई के बाद आवेदन होगा मान्य

इंटर के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रों के आवेदन करने के बाद उन्हें एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे लेकर छात्र उस विद्यालय या कॉलेज में जाएंगे, जहां उनका नामांकन है। वहां पर उसे वेरिफाई कराएंगे। वेरिफाई के दौरान छात्रों की रसीद पर स्कूल के एचएम या कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके बाद छात्र पुन: उस रसीद को ऑनलाइन करेंगे। इसके बाद एक-दूसरी रसीद प्राप्त होगी। फिर छात्रों को स्कॉलरशिप के आवेदन का काम पूर्ण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें