Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआStudents Spread Awareness on Bird Conservation through Art on National Bird Day

राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर शहर में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित (युवा पेज)

राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर भभुआ में एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया। युवा समाजसेवी शिवम कुमार की अध्यक्षता में हुई इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 12 Nov 2024 08:04 PM
share Share

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से पक्षियों को बचाने का दिया संदेश पक्षी पर्यावरण को संतुलित रखने व शत्रु कीटों का नाश करने में करते हैं सहायता भभुआ, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर मंगलवार को भभुआ शहर में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। युवा समाजसेवी शिवम कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से पक्षियों को संरक्षित करने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बच्चों की पेंटिंग व स्लोगन का अवलोकन किया। उनकी भावनाओं को समझा व परखा गया। शिवम ने बताया कि 12 नवंबर को प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी, प्रकृतिविद्, वन्यजीव सरंक्षक व भारत के बर्डमैन पद्मविभूषण डॉ. सालिम अली जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया गया है। बच्चों व शिक्षकों ने पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया। पक्षियों के प्रति प्यार प्रकट करने व देखरेख करने के लिए जागरूक किया गया। पक्षियों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने पर चर्चा हुई। घर-आंगन में चहकने-फुदकने वाले छोट व प्यारे पक्षियों की चहचहाहट हम सभी के बचपन एवं जीवन का हिस्सा रही हैं। लेकिन अब वह हमसे रूठ गए, क्योंकि हमने उनका ध्यान रखना छोड़ दिया था। मौके पर विनय सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, शिक्षक सुबोध श्रीवास्तव, मौसम सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। फोटो 12 नवंबर भभुआ- 10 कैप्शन- राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर मंगलवार को भभुआ के एक स्कूल परिसर में पेंटिंग तैयार कर दिखाते बच्चे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें