कौन बनेगा कैमूर किंग ओपेन टेस्ट के 20 प्रतिभागी पुरस्कृत
भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित 'कौन बनेगा कैमूर किंग' ओपेन टेस्ट प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिया...

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को लैपटॉप से स्मार्ट फोन तक मिले शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में काफी छात्र-छात्रा लिए भाग भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के जगजीवन स्टेडियम में कौन बनेगा कैमूर किंग ओपेन टेस्ट आयोजित हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बसपा के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, अक्षय लाल यादव, सिसौड़ा के मुखिया प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवालों को लौपटॉप से लेकर स्मार्ट फोन देकर पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा 20 प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक अली सर ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है और बड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने का साहस मिलता है। जिला पार्षद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के कर्णधार हैं। आपका उज्जवल भविष्य है। मन लगाकर पढ़ें और देश की सेवा करें। गुरु-शिष्य एक-दूसरे के पूरक होते हैं। आप गुरुजी के बताए मार्ग पर चलकर सफल बने। प्रतियोगिता में शालिवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह, एनसीसी कैप्टन श्याम किशोर सिंह, सिनियर अंडर अफसर पंकज कुमार सिंह, सिनियर कैडेट नेहा कुमारी, एनसीसी कैडेट सोनी कुमारी,जुही कुमारी, काजल कुमारी, सचिन कुमार आदि ने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। फोटो- 10 मार्च भभुआ- 7 कैप्शन- शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागी को पुरस्कृत करते जिला पार्षद व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।