कस्तूरबा की छात्राओं ने डीएम-एसपी से किया सीधा संवाद
भभुआ में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा से अपने करियर के सवाल पूछे। छात्राओं ने डाक्टर और आईपीएस बनने की...
छात्राओं ने आइएएस, आईपीएस, एमबीबीएस की तैयारी को ले किया सवाल डीएम व एसपी ने हर बच्चियों के सवालों का जवाब देकर किया संतुष्ट भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी आवास पर बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ सीधा संवाद किया। छात्राओं ने डीएम-एसपी के समक्ष खुलकर अपनी बातें रखी। वर्ग सात की छात्रा आरती कुमारी ने सवाल किया कि सर मैं डाक्टर बनकर गरीब लोगों का सेवा करना चाहती हूं। मेरी मां भी डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है। एसपी ने जवाब दिया कॅरियर संवारना अच्छी बात है। अभी सभी विषय की पढ़ाई करनी होगी। वर्ग आठ की छात्रा खुश्बू कुमारी ने एसपी से सवाल किया उसे आपकी तरह ही आईपीएस बनना है, इसके लिए क्या करना होगा? एसपी ने सहज लहजे में जवाब दिया लग्न के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी, मंजिल जरूर मिलेगी। वर्ग सात की छात्रा सुनैना कुमारी ने डीएम से सवाल किया सर हमको एक सवाल पूछना है। आपके जैसा वह भी डीएम बनना चाहती है। आप मार्गदर्शन दीजिए। डीएम ने छात्रा को बहुत ही सरल तरीके से बताया आपको सबसे पहले बेसिक शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है। अगर आपमें डीएम बनने की इच्छा जगी है तो सफलता आवश्य मिलेगी। संवाद कार्यक्रम के दौरान अन्य छात्राओं ने भी डीएम-एसपी से कई सवाल किए। द्वय अफसरों ने सहज तरीके से एक-एककर छात्राओं के सवालों का जवाब दिया और बेहतर भविष्य की कामना की। मौकै पर डीडीसी ज्ञान प्रकाश, डीईओ सुमन कुमार, जिला सूचना एवं जनसपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन, एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित कई थे। कंप्यूटर व म्यूजिक शिक्षक का प्रबंध करें भभुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सीवों की छात्रा दुर्गा कुमारी ने संवाद के दौरान डीएम से कहा कि सर हमारे स्कूल में कंप्यूटर नहीं है। पठन-पाठन में असुविधा हो रही है। इस पर डीएम ने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा को तत्काल स्कूल में कम्पयूटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। छात्रा आरती कुमारी ने कहा कि सर उसे डांस सिखना है। हमारे विद्यालय में म्यूजिक टीचर नहीं है। इसपर डीएम ने डीईओ को म्यूजिक टीचर का प्रबंध करने का निर्देश दिया। डीएम के साथ भोजन कर खुश दिखीं छात्राएं भभुआ। संवाद के बाद डीएम-एसपी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ नाश्ता व भोजन भी किया। पहले डीएम-एसपी ने खुद खड़ा होकर छात्राओं को अपने हाथ से नाश्ता और भोजन का प्लेट दिया। बाद में खुद नाश्ता किया। अफसरों के साथ नाश्ता-भोजन करने के दौरान छात्राओं के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे। फोटो-28 दिसम्बर भभुआ- 9 कैप्शन- गोपनीय कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेते डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा व संबोधित करती कस्तूरबा की छात्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।