Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStudents Assure Parents of Safety Amid India-Pakistan Tensions in Kota

चिंतित अभिभावक ले रहे कोटा में पढ़नेवाले बच्चों का हाल

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। छात्र नियमित रूप से कोचिंग में जा रहे हैं और किसी तरह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 9 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
चिंतित अभिभावक ले रहे कोटा में पढ़नेवाले बच्चों का हाल

बोले छात्र, हॉस्टल व कोचिंग या शहर में कहीं नहीं है किसी तरह की परेशानी नियमित कर रहे कोचिंग में पढ़ाई, कोचिंग संचालक भी नहीं बोले वापस जाओ (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर अभिभावकों के मन में कई तरह की आशंकाएं व चिंता बन रही है। क्योंकि उनके बच्चे राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे हैं। वहां का माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए वह दिन में कई बार फोन कर बच्चों से बात कर रहे हैं। लेकिन, कोटा में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें भारत-पाक के तनाव से कोई परेशानी नहीं है।

शहर शांत है और वह रोजाना कोचिंग में पढ़ने जा रहे हैं। वह कोटा शहर में ही रहते हैं। भभुआ के बाल्मीकि यादव के परिवार के अभिरंजन, अनीश और प्रीतम कोटा में रहकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। भारत-पाक के बीच युद्ध के हालात को देखकर अभिभावकों ने शुक्रवार की सुबह बच्चों से बात की। बच्चों ने उन्हें आश्वास्त किया है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। प्रीतम ने फोन बताया कि वह नियमित कोचिंग करने जा रहा है। पूछने पर कहा कि अभी तक कोचिंग संचालक द्वारा घर लौटने का निर्देश नहीं दिया गया है। अभिभावक को भी समझाइए कि हमलोग ठीक से हैं। अभिरंजन से बता करने पर कहा कि यहां देशभर के लाखों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उसने कहा कि जिस हॉस्टल में हमलोग रहते हैं, उसमें 150 छात्र रहते हैं। सभी के अभिभावकों का फोन आ रहा है। वह भी उनके बारे में जानकारी ले रहे हैं। लेकिन यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। अभिभावक बेवजह चिंता कर रहे हैं। जब किसी खतरे का आसार दिखेगा, तो वह खुद वहां से घर के लिए निकल जाएंगे। वीडियो कॉल कर बात की, बच्चे खुश दिखे अभिभावक बाल्मीकि यादव से बात करने पर कहा कि राजस्थान पाकिस्तान से सटा हुआ राज्य है। ऐसे में मन में भय होना स्वाभाविक है। लेकिन, बच्चों से बात करने के बाद हमलोग पूरी तरह से संतुष्ट हो गए हैं। बच्चों को कहा गया है कि अगर कोई दिक्कत होती है, तो तुरंत जानकारी दें, ताकि घर लाने की दिशा में कदम उठाए जा सके। हालांकि हॉस्टल में रहनेवाले अपने बच्चों के मित्रों से भी बात की। उन बच्चों ने भी कहा कि चिंता मत कीजिए। हमलोग सुरक्षित हैं। वीडियो कॉलिंग कर बात की गई। हॉस्टल के हालात देखे। सभी बच्चे खुश थे। पापा आप चिंता मत कीजिए हमलोग सुरक्षित हैं राजस्थान के कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों का कहना है कि वह वहां सुरक्षित हैं। भभुआ निवासी अमरेंद्र पांडेय के दो पुत्र अंकुश कुमार व प्रवीण कुमार ने बताया कि वह कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। यहां का माहौल ठीक है। हमलोग यहां सुरक्षित हैं। कोचिंग पढ़ने के लिए आ-जा रहे हैं। कोचिंग संचालक द्वारा भी वापस जाने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। अंकुश ने अपने पापा से कहा कि आप चिंता मत कीजिए। हमलोग सुरक्षित हैं। फोटो- बाल्मीकि यादव, भभुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें