Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStrong Westerly Winds Threaten Mango and Wheat Crop Yields in Bhagwanpur

तेज हवा के चलने से आम के मंजर व गेहूं को नुकसान

भगवानपुर प्रखंड में तेज पछुआ हवा के कारण किसानों को आम और गेहूं की फसल को नुकसान होने की आशंका है। किसानों का कहना है कि हवा से आम के मंजर झड़ रहे हैं और गेहूं के पौधे गिर सकते हैं। इस स्थिति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
तेज हवा के चलने से आम के मंजर व गेहूं को नुकसान

भगवानपुर प्रखंड में चल रही पछुआ हवा से उपज हो सकती है कम हवा से आम के मंजर झड़ने से उत्पादन में कमी आने की संभावना (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में चल रही तेज पछुआ हवा के कारण आम व गेहूं की फसल को नुकसान होने आशंका किसानों द्वारा जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि सिंचाई करने पर गेहूं के पौधे गिर सकते हैं। अगर सिंचाई नहीं करते हैं कि मिट्टी की नमी खत्म हो सकती है। ऐसे में बाली में लगे दाने सूख सकते हैं। दाने पुष्ट नहीं होंगे। इसके चपटा होने की भी संभावना हो सकती है। इस कारण बाजार में उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो सकती है। आम के मंजर भी झड़ रहे हैं। इसका असर आम के उत्पादन पर पड़ सकता है। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तेज हवा चल रही थी। इससे आम के वृक्ष में लगे मंजर झड़कर गिर रहे हैं। यह देख प्रखंड के किसान चिंतित होने लगे हैं। किसान सीताराम दुबे और मधु सिंह ने बताया कि इस वर्ष आम का पैदावार अच्छा होने की उम्मीद है। लेकिन, बुधवार को तेज हवा चलने से वृक्ष में लगे आम के बौर झड़ने से पैदावार में कमी आने की आशंका बढ़ गई है। खेतों में लगी तीसी-मसूर के पौधों को भी क्षति पहुंचने की चिंता बढ़ने लगी है। फसल को हल्की सिंचाई की जा रही है। शायद कुछ बचाव हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें