होली में शराब की खेप पर रोक के लिए प्रशासन ने की नाकेबंदी
पेज चार की बॉटम खबर पेज चार की बॉटम खबर होली में शराब की खेप पर रोक के लिए प्रशासन ने की नाकेबंदी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली

पेज चार की बॉटम खबर होली में शराब की खेप पर रोक के लिए प्रशासन ने की नाकेबंदी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जिले के सभी सीमाओं पर 24 घंटा लगाया गया है पहरा डीएम-एसपी ने कैमूर सीमा में गुजरने वाली सभी वाहनों की गहन जांच का दिया निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली पर्व में शराब की खेप पर रोक लगाने के लिए कैमूर प्रशासन जिले के सभी सीमाओं पर नाकेबंदी किया है। उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जिले के सभी सीमाओं पर 24 घंटा पहरा लगाया गया है। डीएम सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने पुलिस व उत्पाद विभाग को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जिले के सभी सीमाओं में प्रवेश करने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों की संघन जांच का निर्देश दिया है। द्वय पदाधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाने तथा लूक-छिपकर होने वाली शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। डीएम-एसपी ने पुलिस अफसरों को यह भी निर्देशित किया है कि सूचना तंत्र को मजबूत कर शराब की अवैध कारोबार में जुड़े लोगों को चि्ह्तित कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजें। सूत्रों की माने तो कैमूर पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा हर दिन यूपी से शराब की खेप लाने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शराब लाई जाने वाली वाहनों को प्रशासन जप्त कर रहा है। इधर एक सप्ताह के अंदर पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में उत्तर प्रदेश से लाई जा रही सैकड़ों लीटर शराब जप्त कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डीएम-एसपी के निर्देश के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब की अवैध बिक्री और उत्तर प्रदेश से लाई जाने वाले खेप पर रोक के लिए लगातार छापेमारी व वाहन जांच अभियान चला रही है। जिले के इन स्थानों पर बढ़ाई गई चौकसी भभुआ। कैमूर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली जिले के करीब आधा दर्जन स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जीटी रोड पर यूपी-कैमूर की सीमा खजुरा के पास, समेकित चेकपोष्ट पर, ककरैत चेकपोष्ट, महदाईच चेकपोष्ट, शिकरी-शिकरवार, अखिनी, धरौली बार्डर आदि विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटा सघन जांच अभियान चलाई जा रही है। इन स्थानों पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम सिफ्टवार ड्यूटी बजा रही है। सूत्रों की माने तो इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। लूक-छिपकर ला रहे है शराब की खेप भभुआ। होली पर्व को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन शराब की खेप पर रोक के लिए हर तरफ नाकेबंदी किया है। वहीं दुसरी तरफ धंधेबाद लूक-छिपकर खराब की खेप लाने के फिराक में है। जानकार सूत्रों की माने तो प्रशासन सड़कों पर नाकेबंदी कर जांच अभियान चला रहा है। जबकि धंधेबाज नदी-नाला व पगदंडी के रास्ते शराब की खेप लाने के फिराक में है। धंधेबाज यूपी-बिहार को जोड़ने वाली विभिन्न नदियों के पास यूपी से शराब की खेप लाकर रख रहे है। वहां से मजदूरों के माध्यम से नदी को पार कर ग्रामीण सड़क पकड़कर लूक-छिपकर विभिन्न स्थानों पर पहुंच जा रहे है। फोटो-09 मार्च भभुआ-07 कैप्शन-जिले के चैनपुर के पास जब्त शराब के साथ धंधेबाज व पुलिस अफसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।