Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStadium Construction Nears Completion in Rampur Under MGNREGA

स्टेडियम निर्माण का कार्य अंतिम दौर में

रामपुर में मनरेगा योजना के तहत आठ पंचायतों में स्टेडियम निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि यह काम इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इससे ग्रामीण खिलाड़ियों को अभ्यास...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
स्टेडियम निर्माण का कार्य अंतिम दौर में

रामपुर। प्रखंड की आठ पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए जा रहे स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत में या मार्च माह के प्रथम सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इसके निर्माण हो जाने से जहां ग्रामीण खिलाड़ियों को खेल का अभ्यास करना आसान हो जाएगा, वहीं खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। एक स्टेडियम बनाने में करीब 10 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। अभिकर्ता ने नाली का निर्माण अधूरा छोड़ा रामपुर। प्रखंड की अमांव पंचायत के बरली गांव की मुख्य गली का निर्माण पंचायत मद से कराया जा रहा है। लेकिन, अभिकर्ता ने नाली का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। इस कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। घरों से निकल रहे गंदा पानी की समुचित निकासी भी नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने नाली के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग पंचायती राज पदाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें