Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSlow Progress in Pipeline Installation for Durgaavati Reservoir Project in Bhagwanpur

भगवानपुर प्रखंड में पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी

दुर्गावती जलाशय परियोजना के तहत भगवानपुर क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना स्थल पर पाइपलाइन का काम शुरू हुआ है, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण गति...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 21 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर प्रखंड में पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी

दुर्गावती जलाशय परियोजना से शुरू हुआ है पाइप बिछाने का काम जोगिया वीर बाबा स्थान, चतुर्भुजी नाथ मंदिर, बसंतपुर में रखी है पाइप भगवानपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय परियोजना से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने की गति धीमी हो गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि परियोजना स्थल से भभुआ, भगवानपुर, मोहनियां में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। लेकिन, उसकी गति धीमी है। जानकार बताते हैं कि कुछ जगहों पर एनओसी नहीं मिलने के कारण पाइप बिछाने के काम में गति नहीं आ रही है। प्रखंड की जैतपुर पंचायत के जोगिया वीर बाबा स्थान, भगवानपुर चतुर्भुजी नाथ मंदिर स्थान, बसंतपुर आदि जगहों पर बिछाई जाने वाली पाइप का भंडारण किया गया है। समाज सेवी श्याम सुंदर राम व श्रीकृष्णा पांडेय ने बताया कि यदि पाइप लाइन बिछाने के काम में तेजी नहीं लाई गई, तो योजना को पूरा करने में विलंब होगा। इस योजना का काम पूरा हो जाने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल सकती है। करमचट डैम पर कई उपकरण लगाए जा रहे हैं। गर्मी के दिनों में पहाड़ी क्षेत्र में हर वर्ष पीने के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर मैदानी भाग की ओर चले जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें