Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSevere Cold Affects Farming and Labor in Bhagwanpur Workers Struggle with Frostbite

कोहरे व ठंड में प्रभावित होने लगे हैं कई तरह के काम (पेज चार)

भगवानपुर में ठंड और कोहरे के कारण महिलाओं को घरेलू काम और पुरुषों को बाहरी काम करने में दिक्कत हो रही है। फसल की सिंचाई, दूध निकालने और बाजार से सामान लाने में परेशानी हो रही है। मजदूरों को अंगुलियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 6 Jan 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on

फसल की सिंचाई, दूध निकालने, बाजार से काम लाने में हो रही दिक्कत भवन निर्माण मजदूरों के हाथ की अंगुली में सूजन होने से रह रहे परेशान भगवानपुर, एक संवाददाता। कोहरे व ठंड से कई तरह के काम प्रभावित होने लगे हैं। महिलाओं को घरेलू व पुरुषों को बाहरी काम निपटाने में दिक्कत हो रही है। इस कारण कोई-कोई काम ही समय पर पूरा हो पा रहा है। अन्यथा लोग काम को टालने लगे हैं। भगवानपुर गांव के भूषण, निरज और रामदयाल ने बताया कि प्रखंड में कई दिनों से कोहरा और शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठिठुरन के कारण हाथ-पांव सही से काम नहीं कर रहे हैं। खेतीबारी, मवेशियो से दूध निकालने, फसलों की सिंचाई करने, बाजार से सामान लाने का काम प्रभावित हो रहा है। मजदूरों रामनरेश बिंद व कैलाश राम ने बताया कि वह भवन निर्माण मजदूर हैं। काम करने के दौरान पूरे दिन पानी में हाथ-पैर भिंगते रहता है। ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण अंगुली में सूजन हो जा रही है। शाम में घर लौटने पर आग पर सेंकना पड़ रहा है। मजदूरी का काम भी रोज नहीं मिल रहा है। इससे खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है। काम की तलाश में वह सुबह में ही घर से निकल जाते हैं। ठंड लगने से सिर में दर्द, सर्दी जुकाम और बुखार लग जा रहा है। अंचल प्रशासन द्वारा पर्याप्त जगहों पर अलाव का प्रबंध नहीं किया गया है। सीओ अर्पणा कुमारी ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आधा दर्जन जगहों पर अलाव जलवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें