कार के धक्के से नगर थाना के दारोगा व चौकीदार घायल
भभुआ में एनएच 219 पर परसियां गांव के पास एक कार की टक्कर से दारोगा और चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दारोगा को पीएमसीएच रेफर किया गया। घटना की सूचना पर...

गम्भीर घायल दारोगा को सदर अस्पताल से पीएमसीएच किया गया रेफर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनएच 219 पर परसियां गांव के पास कार के धक्के से बाइक सवार सदर थाने के दारोगा व चौकीदार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल भभुआ थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह च चौकीदार घनश्याम पासवान को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। लेकिन, गंभीर रूप घायल सब इंस्पेक्टर को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद विभिन्न थानों के काफी संख्या में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी पहुंचे। घटना के बारे में बताया गया है कि दारोगा व चौकीदार बाइक से परसियां गांव में एक मुकदमे का अनुसंधान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान परसियां के पास मोहनियां की ओर से आ रहे कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दारोगा व चौकीदार बाइक से दूर फेंका गए। सड़क पर गिरे घायल खून से लथपथ हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।