नेशनल बालिका फुटबॉल मैच को दो छात्रा चयनित
रामपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार की खुशबू कुमारी और करिश्मा कुमारी का चयन जम्मू-कश्मीर में होने वाले राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल मैच के लिए हुआ है। शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि...
रामपुर। जम्मू-कश्मीर में होनेवाले नेशनल बालिका फुटबॉल मैच के लिए प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार की खुशबू कुमारी व करिश्मा कुमारी का चयन किया गया है। इस बात कि जानकारी शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने दी और बताया कि दोनों छात्रा कोच पिंकी कुमारी के नेतृत्व में रवाना हो गई हैं। यह मैच इस वर्ष तीन दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। फोटो- 18 नवंबर भभुआ- 16 कैप्शन- जम्मू-काश्मीर में होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलने के लिए चयनित छात्राएं अपने विद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ। दिवंगत अधिवक्ता को दी गई श्रद्धांजलि भभुआ। जिलाअधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सीनियर अधिवक्ता 88 वर्षीय चांद निवासी रमाकांत पांडेय के निधन पर सोमवार को शोक सभा हुई। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। वह वर्ष 1963 में संघ के सदस्य बने थे। अस्वस्थ रहने के कारण रविवार की शाम में बनारस के अस्पताल में उनका निधन हो गया। शोक सभा में अधिवक्ता प्रहलाद सिंह, अजीत सिंह, दिलीप सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, श्यामानंद उपाध्याय, मंटू पाण्डेय, मंगल उपाध्याय, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, शमशाद खान, अंशु कुमार तिवारी, परमहंस पांडेय, दुर्गा प्रसाद सिंह, आदित्य नारायण प्रसाद, रामेश्वर चौबे, अजीत कुमार, ऋषभ कुमार मौर्य, अखिलेश्वर नारायण दुबे जितेंद्र कुमार उपाध्याय, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार पांडेय, चंद्रकांत तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।