Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआSBI Loan Defaulters Arrested in Rampur Two Liquor Offenders Apprehended

दो ऋणधारकों को एसडीएम के समक्ष किया पेश (पेज तीन)

रामपुर में एसबीआई की बेलांव शाखा के दो ऋणधारकों को गिरफ्तार किया गया। धनंजय सिंह और राधेश्याम शर्मा पर बैंक का बकाया है। करीब 25 अन्य कर्जदारों को नोटिस दिया गया है। वहीं, भगवानपुर में दो शराबियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 18 Nov 2024 08:28 PM
share Share

रामपुर। एसबीआई की बेलांव शाखा के दो ऋणधारकों को पकड़कर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कर्जदारों में अहिरांव गांव के धनंजय सिंह व हुड़रा कला गांव के राधेश्याम शर्मा के खिलाफ नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से वारंट निर्गत किया गयाथा। राधेश्याम पर तीन लाख व धनंजय पर बैंक का दो लाख रुपया बकाया है। करीब 25 और कर्जदारों को चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें नोटिस देकर कर्ज चुकता करने के लिए कहा गया है। अगर वह कर्ज का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा। दो शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम दो शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी लाल मोहर बिंद व सरैयां गांव निवासी छठु पासवान शामिल हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें न्यायिक विरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें