Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSand-laden tractor overturns on NH 2 death of driver page 5 lead news

एनएच 2 पर बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत (पेज पांच की लीड खबर)

डेहरी से चैनपुर जा रहा था चालक, बालू हटाने के दौरान मिला शव, पुलिस को बिना सूचना दिए शव को अपने ले गए ले गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 1 March 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

डेहरी से चैनपुर जा रहा था चालक, बालू हटाने के दौरान मिला शव

पुलिस को बिना सूचना दिए शव को अपने ले गए ले गए परिजन

घटना के बाद घंटों बालू में दबा रहा चालक, अनभिज्ञ रहे राहगीर

ग्राफिक्स

5 घंटे तक घटनास्थल पर बालू में दबा रहा चालक

कुदरा। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के पास फोरलेन सड़क पर सोमवार की अहले सुबह बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में बालू से दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे के सरैयां गांव का निवासी था। नीतीश डेहरी से बालू लेकर चैनपुर जा रहा था। चालक घंटों बालू में दबा रहा, लेकिन रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बालू हटाने के दौरान उसका शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए शव को अपने घर लेकर चले गये।

हालांकि घटना कब व कैसे हुई यह किसी को जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह जब लोग घर से निकले तो देखा कि सड़क किनारे बालू लदा ट्रैक्टर पलटा है और बालू सड़क पर पसरा है। लगभग पांच घंटे बाद कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे बालू को दूसरे ट्रैक्टर पर लादने लगे तो उसमें एक युवक का शव दिखाई दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है, जिसमें किसी की मौत हुई है।

कुदरा थाना से महज एक किलोमीटर पूरब सकरी मोड़ पर ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हुई थी। चालक के परिजन शव को अपने गांव ल गये। इसको लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद लगभग पांच घंटे तक ट्रैक्टर व बालू सड़क पर पड़ा रहा। सकरी के पास फोरलेन के पुल पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सकरी मोड़ के पास दुर्गावती नहर पर फोरलेन सड़क का पुल खतरनाक हो गया है। पुल के दोनों तरफ का सड़क जर्जर हो गयी है, जिसके कारण पुल से गुजरते समय वाहन चालक असंतुलित होकर पलट जाते हैं।

पूरी रात तलाशते रहे परिजन, सुबह में मिली लाश

कुदरा से शव को लेकर पहुंचते ही मृतक के घर व गांव में मचा कोहराम

पीड़ित परिवार की महिलाओं को ढांढस बंधाने वाली भी रो रही थी फफककर

चैनपुर। संवाद सूत्र

दुबे के सरैयां गांव के जिस युवा चालक की परिजन पूरी रात तलाश करते रहे, उसकी लाश कुदरा में मिली। इसकी सूचना जैसे ही घर व गांव के लोगों को मिली, जो जिस हाल में था वह निकल पड़ा। कुछ परिजन व ग्रामीण कुदरा गए और कुछ गांव पर लौटकर शव आने का इंतजार करने लगे।

शव को लेकर ग्रामीण जैसे ही गांव में पहुंचे, मृतक के घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं। गांव की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही थीं। लेकिन, वह भी फफककर रो पड़ रही थीं। उधर, गांव में कुछ लोग शव का दाह-संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे। मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों, परिजनों व रिश्तेदारों की भीड़ लगी थी। वह शव का दाह-संस्कार कराने में देर नहीं करने की बात कह रहे थे।

बताया गया है कि दुबे के सरैयां गांव के सतेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सोन नद से बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर आ रहा था। इसी दौरान कुदरा के समीप अनियंत्रित होकर उसका ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि का कहना है नीतीश ने बताया था कि वह बालू लेकर लौट रहा है। घर पर आएगा। जब ज्यादा रात हुई तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई। अपने स्तर से उसकी खोजबीन की जाने लगी। कई लोगों के पास फोन कर उसके बारे में पता किया गया। लेकिन, कुछ जानकारी नहीं मिली। सोमवार की सुबह में पता चला कि एक बालू लदा ट्रैक्टर कुदरा के समीप पलटा है, जिसके चालक की मौत हो गई है। वे निजी वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे और देखा तो मृत चालक कोई और नहीं उनका बेटा ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें