Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआRobbery at Hanuman Temple in Bhabua 50 000 Rupees Stolen

हनुमान मंदिर से चोरों ने उड़ाए पचास हजार (पैनल)

भभुआ के अष्टभुजी चौक पर हनुमान मंदिर में चोरों ने 50 हजार रुपए की चोरी की। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामअशीष सिंह ने थाने में आवेदन दिया। चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की और आसपास की दुकानों का ताला तोड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 25 Nov 2024 08:16 PM
share Share

भभुआ। शहर के अष्टभुजी चौक पर हनुमान मंदिर से चोरों ने 50 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। रविवार को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामअशीष सिंह ने सदर थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की है। चोरों ने अगल-बगल की दुकान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन, सफलता नहीं मिली। फोटो 25 नवंबर भभुआ- 12 कैप्शन- चोरी की घटना के बाद सोमवार को सदर थाना में आवेदन देने आए पीड़ित व अन्य। मारपीट का थाने में मुकदमा दर्ज कराया भभुआ। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के बहुअन गांव में धान काटने के दौरान हुई मारपीट के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बहुअन गांव के सतीश कुमार प्रजापति ने मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने ही गांव के नचक बिंद, बिगाऊ बिंद, सिगाऊ बिंद, अनिल बिंद, श्याम लाल बिंद, रुनी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें