ब्रेकर से बाइक चालकों को हो रही परेशानी (पैनल)
अधौरा में भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क पर बनाए गए ब्रेकरों के कारण बाइक चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा और कमर में दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन...
अधौरा। भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क में विभिन्न गांवों के पास ब्रेकर बनाया गया है। इस वजह से बाइक चालकों को परेशानी हो रही है। जब ब्रेकर पर बाइक उछलती है, तब दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इससे कमर में दर्द भी होता है। मरीज को बाइक से भभुआ ले जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने ब्रेकर हटवाने की मांग जिला प्रशासन से की है, ताकि कोई हादसा नहीं हो सके। पहाड़ी क्षेत्र में लड़खड़ाने लगा कारोबार अधौरा। पहाड़ी क्षेत्र में अभी भी ठंड का प्रभाव है। जंगल व पहाड़ी क्षेत्र से बर्फीली हवा आ रही है। हालांकि शनिवार को हल्की धूप निकली थी। लेकिन, उससे शरीर में गर्माहट महसूस नहीं हो रही थी। ऐसे में गांवों से अधौरा बाजार में कम ग्राहक आ रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित होने लगा है। कारोबारी शिवराम साह ने बताया कि अभी लग्न का समय चल रहा है। फिर भी ग्राहक कम आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की तैयारी रामपुर।। प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थाओं में बच्चों का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। झंडोत्तोलन स्थल व भवन की साफ सफाई, रंग-रोगन किया जा रहा है, ताकि संस्था स्वच्छ व सुंदर दिखे। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।