Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRoad Breakers Cause Increased Trouble for Passengers and Drivers in Bihar

सड़कों में ब्रेकर बनाए जाने से यात्रियों व चालकों की बढ़ी परेशानी

पेज चार की फ्लायर खबर पेज चार की फ्लायर खबर सड़कों में ब्रेकर बनाए जाने से यात्रियों व चालकों की बढ़ी परेशानी रोज यात्रा करनेवालों को

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 28 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों में ब्रेकर बनाए जाने से यात्रियों व चालकों की बढ़ी परेशानी

पेज चार की फ्लायर खबर सड़कों में ब्रेकर बनाए जाने से यात्रियों व चालकों की बढ़ी परेशानी रोज यात्रा करनेवालों को ब्रेकर बना रहा है कमर दर्द का मरीज, दुर्घटनाएं भी हो रहीं सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गांव के पास की सड़क में ब्रेकर बनवाते हैं ग्रामीण भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कैमूर के विभिन्न सड़कों में बेवजह ब्रेकर बनाए जाने से यात्रियों और चालकों को परेशानी हो रही है। वहीं सड़कों पर जगह जगह बनाए गए ब्रेकर से रोज यात्रा करें वाले लोग सर्वाइकल व कमर दर्द आदि विभिन्न बिमारियों के चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं ब्रेकर पर वाहन उछलने के कारण जिले में हर दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। बताया जाता है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर बीच-बीच में जिला प्रशासन व पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न सड़कों में अभियान चलाकर ब्रेकर को हटाया गया था। लेकिन स्थानीय ग्रामीण गांव के आस पास बेवजह जबरन ब्रेकर बना दे रहे। ब्रेकर बनाए जाने के दौरान कई बार तो निर्माण एजेंसी, स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच तिखी बहस भी हुई है। समाचार कवरेज के दौरान शुक्रवार को शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अंतरराज्यीय अखलासपुर बस पड़ाव में मिले बस एसोसिएशन के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि ब्रेकर के पास बस उछलने से कभी-कभी यात्रियों को चोट लग जाता है। इतना ही नहीं बसों के पत्ती व कमानी भी जल्द टुट रही है। इधर सड़कों में बेवजह ब्रेकर बनाए जाने से तेज रफ्तार में बाइक व छोटी वाहन चलाने वाले लोग अधिकांशत दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिले के विभिन्न सड़कों में ब्रेकर पर बाइक उछलने से कई युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जबकि कुछ युवकों की जान भी चली गई हैं। 18 किमी. पथ में है दो दर्जन ब्रेकर भभुआ। कैमूर जिले के भभुआ-कुदरा करीब 18 किलोमीटर लंबी सड़क के बीच लगभग दो दर्जन ब्रेकर बनाए गए हैं। इसके अलावा भभुआ-भगवानपुर तथा भभुआ-बेलाव पथ में भी गांवों के आसपास बेवजह कई ब्रेकर बनाए गए हैं। बताया जाता है कि कुछ स्थानों पर ग्रामीण तो कुछ स्थानों पर स्कूल कालेज वाले ब्रेकर बना दिए हैं। इनके द्वारा ब्रेकर बनाए जाने के दौरान सरकार एवं विभागीय गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया है। ब्रेकर बनाने का जारी किया है गाइडलाइन भभुआ। सरकार ने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। जारी गाइडलाइन के अनुसार स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई 10 सेंटीमीटर और लंबाई 3.5 मीटर होनी चाहिए। स्पीड ब्रेकर के दोनों ओर 2-2 मीटर का स्लोप होना चाहिए। स्पीड ब्रेकर से करीब 40 मीटर पहले चेतावनी बोर्ड या साइन बोर्ड लगा होना चाहिए। स्पीड ब्रेकर पर थर्मो प्लास्टिक पैंट से पट्टियां बनाई जानी चाहिए, जिससे वाहन चालकों को रात में भी दिखे। स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन या नगरपालिका से अनुमति लेनी होती है। फोटो 28 फरवरी भभुआ-07 कैप्शन-शहर के सोनहन बाइपास रोड में गति धीमी करने के लिए जगह जगह बनाए गए ब्रेकर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें