पूर्व उप मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को ले राजद की बैठक
राजद की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी बूथ कमेटी के गठन, पृष्ठ संरक्षक का गठन, बूथ वाइज जातीय सर्वे के मुद्दे पर हुई चर्चा
राजद की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी बूथ कमेटी के गठन, पृष्ठ संरक्षक का गठन, बूथ वाइज जातीय सर्वे के मुद्दे पर हुई चर्चा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल की बैठक प्रधान कार्यालय भभुआ में रविवार को हुई, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी व सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अकलू राम एवं संचालन जिला प्रधान महासचिव भोलानाथ सिंह यादव किया। बैठक में बूथ कमेटी के गठन, पृष्ठ संरक्षक का गठन, बूथ वाइज जातीय सर्वे, संगठन की मजबूती पर विचार आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही विधानसभा एवं प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की गई। बैठक में पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह, बिरेंद्र कुशवाहा, आशिफ मुन्ना खां, ललन सिंह, मिलन सिंह, सुरेश सिंह, चन्द्र मोहन पाल, रविन्द्र सिंह, देवलाल पासवान, श्यामणारायण तिवारी, अवधेश कुशवाहा, बिरजू पटेल, सरफराज नवाज, मुन्ना सिंह, मुकेश पटेल, सलमान खान, नेबुलाल बिंद, लक्ष्मी यादव, श्यामलाल बिंद, मुनेंद्र गुप्ता, रामाधीन माली, रमेश सिंह, नथुनी सिंह,जगनारायण यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।