खाद्य वस्तुओं में मिलावट से उपभोक्ता परेशान (पैनल)
भगवानपुर में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री तेजी से हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव हो रहा है। ग्रामीणों ने दुकानदारों पर मिलावट का आरोप लगाया है। इसके अलावा, बंदरों के उत्पात...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण हाट-बाजार में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री तेजी से की जा रही है। इससे उपभोक्ता न सिर्फ ठगी के शिकार हो रहे हैं, बल्कि मिलावटी सामग्री का उपभोग करने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। फिर भी सैंपल कलेक्ट नहीं किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दुकानदार सत्तू, बेसन, मसाला, घी, खाद्य तेल, दाल में मिलावट कर रहे हैं। गुड़ुआ डोहर के नाला का निर्माण नहीं अधौरा। प्रखंड क्षेत्र के ओखरगाड़ा के गुड़ुआ डोहर के नाले का निर्माण अब तक नहीं हो सका, जिससे बड़गांव खुर्द, बड़गांव कला, खरकी, दहार, धेनुआ आदि गांवों के ग्रामीणों को अपने गांव से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। उन्हें लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री जमा खां को आवेदन देकर निर्माण कराने की मांग की है। बंदरों के उत्पात से बढ़ी परेशानी भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों के परिसर के बिजली तार पर बंदरों के झुलने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है। वह घरों व छतों पर पहुंचकर रखे समान को तोड़फोड़ कर रहे हैं। विद्युत बोर्ड के मिस्त्री का कहना है कि बंदर बिजली के केबल और तारों पर समूहों में झूल रहे हैं, जिससे तार में फाल्ट आ रहा है। तार ढीला हो जाने से आपस में टकराकर टूट रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।