Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsResidents Struggle with Damaged Street and Blocked Drain in Bhabhua s Ward 18

शहर के वार्ड 18 से गवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली खराब

बोले भभुआ,बोले भभुआ, शहर के वार्ड 18 से गवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली खराब गली टूटी होने से लोगों को अपने घर

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 16 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
शहर के वार्ड 18 से गवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली खराब

बोले भभुआ, शहर के वार्ड 18 से गवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली खराब गली टूटी होने से लोगों को अपने घर तक आने जाने में होती है परेशानी नाली जाम होने से बहता है लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के कलेक्ट्रेट रोड में राजेंद्र सरोवर के सामने से गंवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली पूरी तरह से खराब हो गई है। हालांकि नगर परिषद की ओर से काफी दिन पहले इस गली का निर्माण कराया गया है। गली में नाली भी बनी थी, लेकिन गली के ध्वस्त हो जाने एवं नाली के जाम हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां तक की घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में फैल रहा है और गली के टूटे होने से लोगों को घर तक आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है । गली में गंदे पानी के बहाने से लोगों को उससे होकर घरों तक पहुंचना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में तो स्थिति यह होती है कि गंदे पानी के साथ-साथ बरसाती पानी इस गली में इतना अधिक जमा हो जाता है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस गली में रहने वाले महेश प्रसाद ,सुमित कुमार ,मनोरंजन सिंह, प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि अभी देख लीजिए जब गर्मी के दिनों में यह हाल है तो बरसात के दिनों में क्या हाल होगा गली एवं नाली के निर्माण के लिए कई बार नगर परिषद में गुहार लगाई गई, जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। लोगों ने लिखित रूप से आवेदन दिए गए लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने इस समस्या का निदान निकालने की कोशिश नहीं की। वहीं लोगों का कहना था कि यह इलाका पूरी तरह से पॉस है और चारों तरफ से मकान बने हुए हैं। सभी के घरों में समरसेबल ,शौचालय आदि की व्यवस्था है। ऐसे में लोगों के घरों का पानी बाहर निकलता है और बाहर नाली की व्यवस्था नहीं होने से गली में फैला है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में फैलने से इतना अधिक दुर्गंध आ रहा है कि रहना मुश्किल हो गया है। वही मच्छरों का प्रकोप तो इतना बढ़ा है की रात के समय सोना मुश्किल हो गया है। नगर परिषद की ओर से इसकी साफ सफाई करने के लिए अगर शिकायत की जाती है तो कभी-कभी नगर परिषद के कर्मी आते हैं और हल्की-फुल्की खाना पूर्ति करके चले जाते हैं। जबकि समस्या को लेकर लगभग काफी दिनों से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। वहीं लोगों का कहना था कि एकता चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाली सड़क से सटी हुई यह गली है। लेकिन इसके बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि इस गली से होकर जहां वार्ड 20 की ओर गवई मोहल्ले के लोग आते जाते हैं । वही गवई मोहल्ले से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले लोग भी इस गली का उपयोग करते है।ं गली की स्थिति यह है कि इसमें बाइक से गुजरना भी मुश्किल हो गया है किसी तरह से पैदल पार किया जाता है। फोटो 16 मार्च भभुआ-02 कैप्शन -शहर के वार्ड नंबर 18 से गवई मोहल्ला की ओर जाने वाली जर्जर गली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।