Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsResidents in Bhawani Struggle with Electricity Supply Issues Due to Lack of Poles

बिजली उपयोग करने के लिए खतरनाक विधि अपना रहे लोग

भभुआ में बिजली खंभों की कमी के कारण निवासी मुख्य तार में टोका फंसाकर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर फ्यूज उड़ने और तार में कार्बन जमा होने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
बिजली उपयोग करने के लिए खतरनाक विधि अपना रहे लोग

गलियों में विद्युत खंभों की कमी से उपभोक्ता दूर पर खड़े पोल के पास के मुख्य तार में टोका फंसाकर अपने घरों को कर रहे रोशन बोले मुहल्लेवासी, मानक व नियम के अनुसार बिजली आपूर्ति की हो व्यवस्था कार्बन लगने पर बार-बार खिसकाना पड़ता है तार, दूसरे को भी होती है परेशानी भभुआ, एक प्रतिनिधि। चकबंदी रोड से नगरपालिका की ओर आने वाली गली में चारों तरफ मकान खड़े हैं। लेकिन, विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए गलियों में कवर्ड वायर एवं विद्युत पोल नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में मुहल्ले के लोगों को मुख्य गली के पोल से सर्विस तार लगाकर घर तक बिजली पहुंचानी पड़ रही है। इस मुहल्ले की गलियों में गाड़े गए विद्युत खंभों के पास दर्जनों लोग हूंक फंसाकर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं, जो नियम व मानक के विपरीत है। इस पद्धति से बिजली उपयोग करने के दौरान हमेशा फ्यूज उड़ने, फाल्ट मारने, तार में कार्बन लगने की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित होती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब किसी एक घर की बिजली नहीं जलती है तो उपभोक्ता पोल के पास अपने तार को हिलाता है। इससे दूसरे के तार के गिरने के साथ फ्यूज-फाल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि दो तार के आपस में टकराने से ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है। उनका यह भी कहना था कि इस तरह की शिकायत होने के बाद जब विद्युत बोर्ड के अधिकारी को इसकी सूचना दी जाती है तो तीन से चार घंटे इसे बनाने में लग जाते हैं। अगर समस्या रात में होती है, तो समझिए पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ती है। मोहल्ले के बृजभूषण कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार, पिंटू पांडेय, कमलेश कुमार सिंह आदि ने बताया कि इस मोहल्ले में विद्युत बोर्ड की ओर से सिर्फ दो मुख्य गलियों में विद्युत पोल एवं तार लगाए गए हैं। मुख्य गलियों से जुड़ी जो गली है, उसमें विद्युत बोर्ड द्वारा तार-पोल नहीं लगाए गए। इस कारण वह हूंक फंसाकर अपने घरों तक तार खींचकर ले गए हैं। गुहार लगाने पर नहीं सुन सके अधिकारी मोहल्ले के गोविंद कुमार और संजय कुमार ने बताया कि मुख्य गली से उनके घर तक तार ले जाने में छह बंडल तार लगे हैं। पोल से उनके घर की दूरी लगभग 600 मीटर है। ऐसे में कई जगह तार में कटिंग हो जाती है। उसे जोड़ा गया है। लंबी दूरी होने की वजह से हमेशा कार्बन पकड़ने या तार के शॉट करने की शिकायत मिलती है। विद्युत बोर्ड के कार्यालय में कई बार गलियों में पोल-तार लगाने या एंगल लगाकर घर तक बिजली पहुंचाने की गुहार लगाई गई है। इसके लिए आवेदन देने के साथ मौखिक रूप से भी आग्रह किया गया। लेकिन, आज तक विद्युत बोर्ड की ओर से इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल नहीं की गई। इस कारण वह खतरनाक पद्धति को अपना कर अपने घरों तक बिजली के तार ले गए हैं। बोर्ड के अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 1 कैप्शन- भभुआ शहर के वार्ड 11 में बिजली के खंभा से टोका फंसाकर घरों में ले जाया गया तार। लोगों की बात 1. किसी भी क्षेत्र व समाज के विकास में बिजली की महत्वपूर्ण भूमि होती है। कारोबार भी बिजली पर टिके होते हैं। दिनचर्या भी निर्भर करती है। लेकिन, हमारे मुहल्ले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी नहीं है। प्रेमचंद दास, भभुआ 2. मोहल्ले के बिजली तार में जब फाल्ट आता है या फ्यूट उड़ जाता है, तब इसकी शिकायत विद्युत बोर्ड में की जाती है। लेकिन, विद्युत बोर्ड द्वारा तत्काल पहल नहीं की जाती है, जिससे दिक्कत होती है। संजय कुमार, भभुआ 3. बरसात के दिनों में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है। फ्यूज-फाल्ट की समस्या की शिकायत करने पर अधिकारी व कर्मी ध्यान नहीं देते। जबकि इस समस्या से जूझ रहे हर लोग शिकायत दर्ज कराते हैं। दुर्गेश तिवारी, भभुआ 4. मुख्य गली में लगे बिजली के पोल से करीब दो दर्जन से अधिक घरों में तार ले जाए गए हैं। अगर एक व्यक्ति के तार में खराबी आती है तो उसे ठीक करने के दौरान कई लोगों के तार हिलने से परेशानी होती है। महेश कुमार, भभुआ 5. मुख्य गली से जुड़ी गलियों में पोल एवं कवर्ड वायर लगाने के लिए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से कई बार आग्रह किया गया। आवेदन दिए गए। मौखिक कहा गया। लेकिन अब तक इसपर कोई पहल नहीं हुई। लीलावती देवी, भभुआ 6. जब तार, पोल या ट्रांफार्मर में काई खराबी आती है, तब घर और मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। ऐसे में मिस्त्री द्वारा ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल होती है। रात में अंधेरा रहने से दिक्कत होती है। शिवदुलार सिंह, भभुआ 7. जब आसपास के मोहल्ले में बिजली आपूर्ति होती है और मामूली खराबी के कारण जब अपने मोहल्ले की बिजली आपूर्ति नहीं होती, तब कई लोग शिकायत करते हैं। इससे कर्मी काफी नाराज हो जाते हैं। सोनू कुमार, भभुआ 8. मोहल्ले में चारों तरफ जलजमाव होने से हमेशा कीड़े-मकोड़ों का डर बना रहता है। बरसात में अक्सर सांप आ जाते हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से परेशानी होती है। घर से गली में नहीं निकल पाते हैं। फूल कुमारी देवी, भभुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें