सुरक्षा दीवार नहीं रहने से दुर्घटना की आशंका
रामपुर में सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के पास आरडी 184 पर पुलिया का निर्माण किया गया है। पुलिया की सुरक्षा दीवार टूट जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं, पैक्स चुनाव की चर्चा तेज हो गई है,...
रामपुर। प्रखंड के सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर से आरडी 184 के पास अल्लीपुर वितरणी निकली है। इस वितरणी में आरडी 184 के पास आवागमन को लेकर सिंचाई विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है। इस पुलिया का सुरक्षा दिवार टुट जाने से विहिन है। इसके कारण अज्ञात वाहन चालकों को गिरने से दुर्घटना की सम्भावना बढ़ गई है। गांवों में पैक्स की चुनावी चर्चा बढ़ी रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चुनावी चर्चा तेज हो गई। इसको लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क करना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में 26 नवम्बर को पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना है, इसके लिए नामांकन का सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। ए.स. पेवर ब्लॉक पर सजती हैं फुटपाथी दुकानें रामपुर। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव पथ के दोनों ओर मनरेगा योजना से फेबर ब्लौक बिछाया गया है। ताकि बाजार करने आए लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो सके । वहीं वाहनों को खड़ा करने में सुविधा मिलेगी। जिस पर किसी प्रकार की दुकान न लगाने के लिए बेलांव पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से जानकारी दिया गया है। इसके बाद भी सब्जी,चाट ,फुचुका, नाश्ता सहित कई प्रकार की दुकान लगता है। इसके कारण वाहन चालकों को जरुरत पड़ने पर वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।