Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआRampur Faces Challenges Livestock Grazing Stadium Construction and School Infrastructure Issues

प्रखंड परिसर बना पशुओं का चारागाह

रामपुर में प्रखंड परिसर में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध है, जिससे पशुपालक आसानी से अपने मवेशियों को वहां ले जा रहे हैं। चुनाव आचार संहिता हटने पर पंचायतों में स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 17 Nov 2024 08:44 PM
share Share

रामपुर। प्रखंड परिसर इन दिनों पशुपालकों के लिए चारागाह बना हुआ है। क्योंकि परिसर में घांस उगा हुआ है। परिसर के चारों ओर से चाहर दिवारी नहीं रहने के कारण आसानी से पशुपालक अपने अपने मवेशियों को चारा चराने के लिए परिसर में ले जाते हैं। ए.स. आचार संहिता हटने पर स्टेडियम निर्माण शुरू होगा रामपुर। चुनाव आचार संहिता हटने पर पंचायतों में स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन के साथ साथ प्राकलन बना कर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि मनरेगा योजना से क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्टेडियम बनवाया जाना है। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है । रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू था। जिसे समाप्त ही स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बहेरी व झाली मुख्य पथ में बने गड्ढे रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव-सबार मुख्य पथ पर बहेरी और झाली गांव के पास गंदा पानी बह रहा है। इस स्थिति में वाहनों को आने-जाने के कारण पथ में गढ़ा बन गया है। जिसमें जलजमाव बना रहता है। गड्डे में जल जमाव रहने के कारण कितना गढ़ा होने का अनुमान अनजान वाहन चालकों को नहीं होता है। जिसके कारण कई बार बाइक के साथ चालक गिर कर चोटील हो गए हैं। चहारदीवारीविहीन हैं कई विद्यालय रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर इंटर तक करीब 80 विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें से अधिकांश विद्यालय चहारदीवारी विहीन हैं। इस कारण आवारा पशु आसानी से विद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं, जो जहां तहां गंदा कर देते हैं। वहीं परिसर में लगाएं गए फुल पत्ती व पौधों को नष्ट कर देते हैं। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें