Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRamgarh 39 s young man dies of being shot in the temple page 3 lead news

रामगढ़ के युवक की कनपटी में गोली लगने से मौत (पेज तीन की लीड खबर)

घटनास्थल के पास से चैनपुर पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 315 बोर के एक कारतूस झोले से किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 30 March 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

घटनास्थल के पास से चैनपुर पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 315 बोर के एक कारतूस झोले से किया बरामद

बोली चैनपुर पुलिस, बैजनाथ के युवक ने गोली मार की है खुदकुशी

प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी जांच, 30 मार्च को सोनू को जाना था मुंबई

चैनपुर। एक संवाददाता

कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के एक युवक के शव को पुलिस ने सोमवार की रात में बरामद किया। उसकी कनपटी पर गोली लगी है। मृतक 22 वर्षीय सोनू कुशवाहा बैजनाथ गांव का निवासी था। उसने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है यह सवाल लोगों की जुबान पर तैर रही है। लेकिन, पुलिस का मानना है कि सोनू ने खुदकुशी की है। पुलिस प्रेम प्रसंग के बिंदु पर जांच भी कर रही है।

चैनपुर पुलिस ने उसके शव को मदुरना पहाड़ी के पास से सोमवार की देर रात बरामद किया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 315 बोर के एक कारतूस को झोले से बरामद किया है। मृतक के पास मुंबई जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिली, जिस पर क्रॉस किया हुआ था। उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसके शिनाख्त पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस के सामने जो तथ्य उभरकर आए हैं, उससे यह कहा जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है।

चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने कहा कि शव बरामदगी के बाद अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि उसकी भौजाई का मायके चैनपुर थाना क्षेत्र के तनौरा गांव में है। मृतक के बड़े भाई ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी का अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मृतक का बड़ा भाई पंजाब में नौकरी करता है और उसके दो भाई मुंबई में रहते हैं। सोनू ने अपने बड़े भाई को फोन पर सूचना दी कि उसने भाभी की तलाश कर ली है। बड़े भाई ने 21 मार्च अपनी पत्नी को सोनू के साथ बैजनाथ भिजवा दिया।

लेकिन, 22 मार्च को सोनू अपनी भाभी को लेकर उसके मायके तनौरा चला आया। वहां उसका इलाज भी हुआ। 30 मार्च को सोनू को मुंबई जाना था। उसके पास ट्रेन की टिकट भी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बीच किसी बात को लेकर भाभी व देवर के बीच अनबन हो गई, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और 28 मार्च की देर रात उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

फोटो-30 मार्च भभुआ- 8

कैप्शन- रामगढ़ के बैजनाथ गांव के युवक की मौत के बाद मंगलवार को पहुंचे ग्रामीण व परिजन।

असामाजिक तत्वों ने जहर देकर भैंस को मार डाला

भगवानपुर। थाना क्षेत्र के पिहरा में असामाजिक तत्वों द्वारा भैंस को जहर देकर मार डाला। घटना रविवार रात की है। भैंस पिहरा गांव के मंगरु राम की थी। बताया जाता है कि रविवार की रात नाद में चारा डालने के बाद मंगरू ने भैंस को खूंटा पर बांध दिया। रात में ही असामाजिक तत्वों ने नाद में जहर डाल दिया, जिसके खाने से भैंस मर गई। कसेर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि फिरोज कुमार सुमन ने बताया कि इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की। पशुपालक द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें