Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRain Causes Waterlogging Issues in Bhabua Residents Struggle with Stagnant Water

व्यापार मंडल के सामने जमा गंदा पानी से हो रही परेशानी (बोले भभुआ)

बरसात के दिनों में भभुआ के वार्ड सात में जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। पुराने प्रखंड कार्यालय के पास और व्यापार मंडल भवन के सामने जमा गंदा पानी दुर्गंध पैदा कर रहा है। नगर परिषद ने नाली का निर्माण कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 18 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on

बरसात के दिनों में सड़क पर जमा हो जाता है पानी, आना-जाना मुश्किल पीएचईडी, स्टेडियम, पीएचसी, पुलिसलाइन में इसी पथ से आते-जाते हैं लोग भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड सात में पुराने प्रखंड कार्यालय बगल व व्यापार मंडल भवन के सामने काफी दिनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस जमा गंदा पानी से दुर्गंध निकल रही है, जिससे इस रास्ते से आने-जानेवाले राहगीरों एवं आसपास निवासी करनेवाले लोगों को परेशानी होती है। बरसात के दिनों में बारिश होने पर सड़क पर पानी जमा हो जाता है। तब लोगों को नाली के उपर से होकर आना-जाना पड़ता है। इससे गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले के विकास कुमार व सनोज सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर सात और आसपास के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को मुख्य नाले में गिराने के लिए नगर परिषद द्वारा नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन, मोहल्ले की नाली ढाल में होने व मुख्य नाले की उंचाई ज्यादा होने के कारण नाली का नाली का पानी नाले तक पहुंच ही नहीं पाता है। इस कारण इधर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है और प्रखंड कार्यालय के पुरानी भवन के बगल और व्यापार मंडल के बगल में ज्यादा दिनों से गंदा पानी जमा है। राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पुरानी भवन के बगल और व्यापार मंडल के बगल में ज्यादा दिनों से गंदा पानी जमा होने की वजह से उसमें से बदबू निकल रही है। गर्मी के दिनों में इसकी दुर्गंध इतनी बढ़ जाती है कि सहन करना मुश्किल हो जाता है। आसपास में हमलोग खड़े तक नहीं हो पाते हैं। राहगीर जल्दी से इस स्थल को पार करने की कोशिश में रहते हैं। पानी का रंग हरा से काला होने लगा है। पानी के उपर गंदगी तैर रही है और कीड़े भी दिख रहे हैं। इसकी दुर्गंध को कम करने के लिए इसमें न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और न चूना का। नगर परिषद व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। समस्या की ओर अफसर की नजरे इनायत नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली उंची बनाने और जलनिकासी का स्थाई प्रबंध करने के लिए नगर परिषद को कई आवेदन दिए गए हैं। मिलकर मौखिक कहा गया है। लेकिन, अब तक जलजमाव की समस्या को दूर करने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है। शहर के वार्डों में नाली-गली निर्माण की योजनाएं पास की गई है। लेकिन, इस वार्ड की समस्या की ओर अधिकारी की नजरे इनायत नहीं हो रही है। अब तक लगता है कि यह समस्या उनके लिए स्थाई बन गई है। पंप लगाकर पानी निकालती है नप बरसात के दिनों में जब पानी सड़क पर जमा हो जाता है, तब नगर परिषद प्रशासन इसे पंप से निकालता है। लेकिन, सालोंभर जमा रहनेवाला पानी उसी हाल में रहता है। उसकी निकासी के लिए कुछ नहीं किया जाता है। जब नाली जाम हो जाती है, तब ओवरफ्लो कर रास्ते में बहते रहता है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होती है। गिरकर चोटिल होने का भय बना रहता है। उन्हें संभलकर राह तय करनी पड़ती है। बरसात की रात में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। फोटो- 18 जनवरी भभुआ- 3 कैप्शन- भभुआ शहर के वार्ड सात स्थित व्यापार मंडल के सामने शनिवार को जमा गंदा पानी विभाग के अफसर से लेकर आमजनों तक झेलते है परेशानी (बोले भभुआ) स्कूल भेजने के लिए बच्चों को गोद में लेकर सड़क तक पहुंचाते हैं अभिभावक भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के कचहरी पथ से दक्षिण पुराना कार्यालय पथ में कई विभागों के दफ्तर, जगजीवन स्टेडियम, पुलिस लाइन है, जहां पहुंचने के लिए यही एकमात्र मार्ग है। लेकिन, बरसात के दिनों में इस सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिसकी निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। इस पथ से लोक स्वास्थ्य अभियंत्र विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस लाइन, अग्निशमन, खेल मैदान के अलावा प्रखंड स्तर के कई विभाग के दफ्तर हैं। इन सरकारी कार्यालय के कर्मी व अधिकारी इसी जलजमाव वाले रास्ते से आते-जाते हैं। अस्पतालों में टीकाकरण कराने के लिए गर्भवती महिलाएं, बच्चे भी जाते हैं। नल-जल योजना व बंद चापाकलों को दुरूस्त कराने के लिए लोग इसी पथ से पीएचईडी में जाते हैं। पुलिस अधिकारी व जवानों को पुराने प्रखंड कार्यालय पथ से आना-जाना पड़तला है। ऐसे में उन्हें गिरकर चोटिल होने का भय बना रहता है। बाइक वाले तो अक्सर गिरकर घायल भी हो जाते हैं। फिर भी नगर परिषद इस समस्या का समाधान कराने की दिशा में अब तक कोई बड़ी योजना नहीं बना सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें