Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRailway Approval for FOB with Ramp in Khadsara Villagers Vote Boycott

खड़सरा व महमुदगंज में रेल ओवरब्रिज की मिली स्वीकृति

विधानसभा उपचुनाव में दो बूथों पर मतदाताओं ने मतदान नहीं किया, जिससे ग्रामीणों की रेलवे एफओबी की मांग को नजरअंदाज किया गया। सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया था कि मतदान करने पर एफओबी का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 1 Dec 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

एफओबी के लिए दो बूथों के मतदाताओं ने विधानसभा उपचुनाव में नहीं दिया था मत राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने ग्रामीणों को दिया था आश्वासन दुर्गावती, एक संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के खड़सरा व महमुदगंज बाजार के लिए रेलवे द्वारा रैंप के साथ आरओबी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस पर 49082 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रामीणों की मांग काफी पुरानी है, जिसे अब पूरी की गई। रेलवे के अधिकारियों ने अम्ब्रेला योजना के तहत रैंप के साथ ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी है। स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से रेलवे एफओबी की मांग की थी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि आप मतदान करें, मेरा प्रयास है कि यहां जल्द एफओबी का निर्माण हो। लेकिन, ग्रामीण बात नहीं माने और उपचुनाव में मतदान करने से इंकार कर दिया। दो बूथों पर एक भी मत नहीं पड़ा था। बताया कि रैंप के साथ एफओबी बन जाने के बाद खड़सरा व महमुदगंज बाजार के साथ साथ आधा दर्जन गांव के लोग आसानी से आवागमन पूरी कर सकते हैं। इस एफओबी पर हल्के चार पहिया वाहन भी आसानी से आ जा सकते हैं। अब लोगों को अनावश्यक छह से आठ किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी । फोटो परिचय -पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के खड्सरा गांव के सामने बनेगा रैंप के साथ एफओबी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें