पूर्णिया डीएसपी के बॉडीगार्ड के बेटे की साथी ने की हत्या
सबारगढ़ स्थित शिव मंदिर के पास दिन के उजाले में घटना को दिया अंजाम, शव को पुलिस कब्जे में लेने से कर दिया मना, पिता के आने पर होगा...
सबारगढ़ स्थित शिव मंदिर के पास दिन के उजाले में घटना को दिया अंजाम
शव को पुलिस कब्जे में लेने से कर दिया मना, पिता के आने पर होगा कुछ
01 मुख्य आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
02 अन्य लोग भी आशंका पर पकड़े गए
रामपुर। एक संवाददाता
पूर्णिया डीएसपी के बॉडीगार्ड लक्ष्मण पासवान के 17 वर्षीय बेटे दीपक पासवान की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई। दीपक सबार का ही निवासी था। वह रोहतास जिले के चेनारी स्थित बेनी सिंह कॉलेज में इंटर का छात्र था। घटना के बाद परिजनों द्वारा मृतक के पिता को फोन से सूचना दी गई है। वह वहां से चल दिए हैं। लेकिन, खबर लिखे जाने तक वह अपने गांव पर नहीं पहुंचे थे। उनके द्वारा कहा गया है कि जब तक वह वहां आ नहीं जाते हैं तब तक शव को वहीं रहने दीजिएगा।
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजन को दी गई। वह जिस हालत में थे वैसे ही घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सबारगढ़ शिव मंदिर के पास खून से लथपथ दीपक अचेत पड़ा था। आनन-फानन में परिजन उसे बाइक से लेकर इलाज कराने के लिए चेनारी पीएचसी में में लगए। वहां के चिकित्सक ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसके शव को लेकर लौटे और पुन: को घटना स्थल पर लाकर रख दिए।
इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। कई तरह की चर्चाएं होने लगी। शव के पास मृतक की मां इंदु देवी तथा छोटी बहन सपना कुमारी व सविता कुमारी रो-बिलख रही थीं। उनके विलाप से आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी। वह शव से लिपटकर रो रही थीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने का प्रयास करने लगी। लेकिन, परिजन डीएम-एसपी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। डीएसपी सुनिता कुमारी द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शव को ले जाने दिया। पुलिस द्वारा पोस्टर्माटम के लिए शव को भभुआ भिजवा दिया गया।
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि हत्या मामले में अभी तक पीड़ित परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। इस मामले में मुख्य आरोपित व आशंका के आधार पर दो अन्य लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो-19 अक्टूबर भभुआ- 11
कैप्शन- करमचट थाना क्षेत्र के सबारगढ़ में छात्र की हुई हत्या के बाद सोमवार को घटना स्थल पर रोते-बिलखते परिजन।
फोटो-19 अक्टूबर भभुआ- 12
कैप्शन- करमचट थाना क्षेत्र के सबारगढ़ में छात्र की हुई हत्या के बाद सोमवार को घटना स्थल पर लगी भीड़ व मौजूद पुलिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।