Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPublic Toilets in Bhabua Lack Water Supply Causing Health Concerns

गंदगी के कारण यूरिनल का उपयोग करने से परहेज रहे लोग (बोले भभुआ)

भभुआ में सार्वजनिक मूत्रालयों में पानी की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा बनाए गए यूरिनल की सफाई नहीं होने से लोग बीमारी फैलने की आशंका से चिंतित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 19 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

किसी भी सार्वजनिक मूत्रालय में नहीं है पानी की व्यवस्था, आने-जाने वाले राहगीरों को दुर्गंध से हो रही है परेशानी सदर अस्पताल के पास बने अर्दनिर्मित यरिनल के पूर्ण होने का कर रहे इंतजार यूरिनल में गंदगी व दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका से चिंतित होने लगे लोग भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद ने शहर की मुख्य सड़कों पर 24 से अधिक यूरिनल का निर्माण कराया गया है। लेकिन, किसी की सफाई नहीं कराए जाने और उसमें पानी का इंतजाम नहीं होने से आमजन उसका उपयोग करने से परहेज करने लगे हैं। मतलब अब यह यूरिनल बेकार साबित होने लगा है। उसमें पसरी गंदगी दुर्गंध देने लगी हैं। इससे आने-जानेवाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। शहरवासी बीमारी फैलने की आशंका से चिंतित होने लगे हैं। शहर के मुख्य सड़कों के पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, सदर थाना, सदर अस्पताल, अष्टभुजी चौक पथ, अखलासपुर पथ, समाहरणालय पथ आदि जगहों पर सार्वजनिक मूत्रालय ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है। जयप्रकाश चौक के पास मिले ओम प्रकाश सिंह, विरेंद्र माली, जैनेंद्र कुमार आदि ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में पेशाब घर तो बनाया गया है, लेकिन उसमें ना पानी की व्यवस्था है और ना ही उसकी कभी सफाई होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए। इंफेक्शन होने की आशंका बनी रहती है। हालांकि लोगों का यह भी कहना था कि जब बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होती है, मजबूरी में इन यूरिनल का उपयोग किया जाता है। उनका यह भी कहना था कि नगर परिषद की ओर से लोगों को जहां सुविधा दी गई है, वहीं बीमारी का आमंत्रण भी। जिस हिसाब से इन यूरिनल से सड़ांध दुर्गंध निकल रही है, उससे बीमारी का भी खतरा बढ़ गया है। नगर परिषद की ओर से जहां शहर की सफाई कराई जाती है, वही इस जरूरी चीज को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, जो की काफी कष्टदायक है। सदर अस्पताल के पास अर्दनिर्मित पेशाब घर को लेकर लोगों का कहना था कि काफी दिनों से नगर परिषद इसका निर्माण करा रही है। लेकिन, आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। जबकि आस-पास के दुकानदार या बाजार आने वाले लोग मजबूरी में इस अर्दनिर्मित पेशाब घर का इस्तेमाल कर लेते हैं। शहर में 5000 से अधिक लोग आते हैं गांव से शहर में कोर्ट-कचहरी, अस्पताल, बाजार, विभिन्न दफ्तरों में काम कराने ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना औसतन 5000 लोग आते हैं। उन्हें 5 से 7 घंटे का समय शहर बिताना पड़ता है। इस दौरान उन्हें अगर उन्हें यूरिनल की आवश्यकता होती है, तो इधर-उधर भटकना पड़ता है। क्योंकि गंदगी से पटा सार्वजनिक मूत्रालय का वह उपयोग नहीं कर पाते हैं। उनका कहना है कि इससे इंफेक्शन व अन्य रोग होने का भय बना रहता है। छह पक्का सार्वजनिक मूत्रालय खस्ताहाल में नगर परिषद द्वारा बाजार एवं चौक-चौराहों पर लोहे से घिरे सार्वजनिक मूत्रालय बनवाया गया है। लगभग छह टाइल्स वाले यूरिनल हैं। लेकिन, इसमें पानी की व्यवस्था नहीं होने और उसकी सफाई नहीं कराए जाने से यह खस्ता हाल में है। यही कारण है कि लोग इसका इस्तेमाल करने में कतराने लगे हैं। लेकिन, जब उन्हें ज्यादा जरूरत महसूस होती है और कोई साधन उपलब्ध नहीं दिखता, तो वह इसका उपयोग करते हैं। अधूरे यूरिनल को पूर्ण व पानी का प्रबंध हो शहर के सदर अस्पताल के पास नगर परिषद द्वारा पक्का पेशाब घर का निर्माण एक वर्ष से कराया जा रहा है। लेकिन, अभी भी यह अधूरा है। अस्पताल के आसपास केस दुकानदार, ठेला व फुटपॉथ पर कारोबार करने वालों ने इसका निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग नगर परिषद से हैं। सदर अस्पताल के पास दुकान लगाने वाले सुरेंद्र प्रसाद, महताब आलम, मनोज कुमार आदि ने बताया कि इस पथ से लोग बाजार में जाते हैं। सदर अस्पताल, थाना, कचहरी, अनुमंडल, भवन निर्माण आदि विभागों के दफ्तर हैं, जहां हजारों लोग रोजाना आते-जाते हैं। ऐसे में इसका निर्माण पूरा कराना जरूरी है। कोट शहर में बने सार्वजनिक मूत्रालय में पानी की व्यवस्था कराई गई है। उस जगह पर नल टूटे होंगे, जिस वजह से दिक्कत हो गई होगी। इसकी जांच कराई जाएगी और मरम्मत कराने की दिशा में पहल होगी। संजय उपाध्याय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद भभुआ फोटो- 19 जनवरी भभुआ- 1 कैप्शन- भभुआ शहर के सदर अस्पताल के पास रविवार के अर्दनिर्मित सार्वजनिक मूत्रालय का उपयोग करता एक व्यक्ति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें