किसने क्या कहा (बोले भभुआ)
नगर परिषद द्वारा भभुआ में सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण किया गया है, लेकिन उनकी सफाई नहीं होती है। गंदगी और दुर्गंध के कारण आमजन मजबूरी में इनका उपयोग करते हैं। महिलाओं के लिए अलग से मूत्रालय की कमी...
1. नगर परिषद की ओर से शहर में जगह-जगह सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण कराया गया। लेकिन, उसकी कभी सफाई नहीं कराई जाती है, जिससे आमजनों को इसका उपयोग करने में दिक्कत होती है। फोटो- राम प्रसाद सिंह, भभुआ 2. शहर के सार्वजनिक यूरिनल की स्थिति ऐसी है कि जब बहुत जरूरी होती है और कोई जगह नहीं दिखती तब आमजन मजबूरी में इसका उपयोग करते हैं, अन्यथा वहां से गुजरने की इच्छा नहीं होती है। फोटो- संजय कुमार, भभुआ 3. नगर परिषद द्वारा शहर में जगह-जगह बनाए गए पेशाब घर में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि इसका उपयोग करने के बाद आमजन उसमें पानी डाल सकें। लेकिन, नप ने इसकी सुविधा नहीं दी है। फोटो- वीरेंद्र श्रीवास्तव, भभुआ 4. शहर के यूरिनल उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं। इसके अंदर व बाहर गंदगी पसरी है, जिससे उसमें से दुर्गंध निकल रही है। इसका उपयोग करने से इंफेक्शन व बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। फोटो- छोटे लाल सिंह, भभुआ 5. नगर परिषद द्वारा जयप्रकाश चौक के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन, उसके अंदर व बाहर में इतनी गंदगी है कि उसका उपयोग करने जाने में भी रोग होने का डर रहता है। फोटो- अभय कुमार, भभुआ 6. कई जगह पेशाब घर नीचे से टूटे हुए हैं, जिसमें पुरुष तो किसी तरह से मजबूरी में इसका उपयोग कर लेते हैं, लेकिन महिलाएं इसका इस्तेमाल कभी नहीं कर पाती हैं। यह अनुपयोगी बने हुए हैं। फोटो- राजा माली, भभुआ 7. महिलाओं के लिए अलग से पेशाब घर नहीं होने से बाजार में आने के बाद उन्हें परेशानी होती है। पुरुषों की तरह महिलाओं के इस्तेमाल के लिए भी सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण कराना जरूरी है। फोटो- जयप्रकाश ठाकुर, भभुआ 8. नगर परिषद की ओर से जो स्थाई पेशाब घर बनाए गए हैं, उसमें भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, ताकि लोग सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। सदर अस्पताल के पास का यूरिनल अधूरा पड़ा है। फोटो- संजय कुमार जायसवाल, भभुआ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।