Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPublic Toilet Neglect in Bhabua Cleanliness Mission Fails to Deliver

तब माननीय से लेकर नौकरशाह तक हाथों में थामे थे झाड़ू(बोले भभुआ)

भभुआ के जयप्रकाश चौक के पास सार्वजनिक शौचालय की स्थिति खराब है, जहां गंदगी फैली हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद नगर परिषद स्वच्छता सर्वे में नंबर वन नहीं बन पाई। कई पंचायतों में सफाई कार्य शिथिल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 19 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

जयप्रकाश चौक के पास बदहाल सार्वजनिक शौचालय के पास पसरी है गंदगी पीएम ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया तो कैमूर में भी हुआ लागू सभी कोशिश के बावजूद स्वच्छता सर्वे में नंबर वन नहीं बन पा रही नगर परिषद भभुआ, एक प्रतिनिधि। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। इसके बाद बिहार में इसे लागू किया गया तो कैमूर में भी इसका असर दिखा। तब सांसद और विधायक से लेकर अधिकारी तक सडक़ों पर झाड़ू थामे नजर आए थे। अब तो पंचायतों में भी स्वच्छता मिशन शुरू किया गया है। शहर में सफाई कार्य किया जा रहा है, पर जिले की कई पंचायतों में यह मिशन शिथिल पड़ने लगा है। शहर में स्वच्छता सर्वे किया जाता है, पर नगर परिषद कभी नंबर वन नहीं बनी। एक बार तीसरा स्थान जरूर मिला था। शहर में 25 वार्ड हैं। शहर पुराना होने की वजह से कई गलियां संकीर्ण भी हैं। सड़कें चौड़ी हैं, पर अतिक्रमण से इसकी चौड़ाई कम हो गई है। इन्हीं सड़कों के किनारे कचरा पसरा है। शहर के जयप्रकाश चौक पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया गया है। लेकिन, यह शौचालय बदहाल हो गया है। इसके अंदर व बाहर गंदगी पसरी है। यूरिनल की गंदगी व कचरा से दुर्गंध निकल रही है। शहरवासियों के लिए स्वच्छता अभियान बेमानी साबित हो रही है। शहर में जगह-जगह गंदगी पसरी है। कुछ ऐसे वार्ड की गलियां हैं, जहां सफाईकर्मी कचरे का उठाव करने कई दिनों बाद जाते हैं। जबकि नगर परिषद के पास एनजीओ व संविदा पर बहाल सफाईकर्मी है। फोटो- 19 जनवरी भभुआ- 2 कैप्शन- भभुआ शहर के जय प्रकाश चौक के पास बदहाल सार्वजनिक शौचालय व आसपास में पसरी गंदगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें