कैमूर के कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज की हो व्यवस्था (पेज पांच)
रामगढ़ विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र, जिले में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग...
रामगढ़ विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जिले में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की
मोहनियां। एक संवाददाता
रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र लिखकर कैमूर के कोरोना के मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है। प्रधान सचिव को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि कैमूर में कोरोना के इलाज के लिए धरातल पर जो व्यवस्था है, उससे काफी निराशाजनक तस्वीर उभर कर सामने आ रही है। ऑक्सीजन युक्त बेडों की पर्याप्त व्यवस्था पर बल देते हुए विधायक ने कहा है कि गंभीर मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिहटा स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी कैमूर के लोगों के इलाज की व्यवस्था जरूरी है।
विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि कैमूर में कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। इसलिए इस जिले के मरीजों के लिए राजधानी पटना के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में जगह आरक्षित करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि जांच में हो रही देरी के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसलिए जिले में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।