महागठबंधन के छात्र-युवा संगठनों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन (पेज चार)
बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली और लाठीचार्ज के खिलाफ भभुआ में महागठबंधन के छात्र-युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा की पुनः मांग की और शिक्षा, बेरोजगारी समाप्त करने जैसे नारे लगाए। राजद...
बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली व लाठीचार्ज के खिलाफ की नुक्कड़ सभा शहर के एकता चौक के पास प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली, उलटफेर करने के खिलाफ तथा बीपीएससी की परीक्षा दुबारा लेने की मांग को लेकर महागठबंधन के छात्र-युवा संगठनों में सोमवार को शहर में विरोध मार्च निकाल रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। शहर के पटेल चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च किया गया। वह सबको शिक्षा-सबको काम, शिक्षा पर जो खर्च हो वह बजट का दसवां हिस्सा हो, बेरोजगारी खत्म करो, बीपीएससी की परीक्षा दुबारा लो जैसे नारे लगा रहे थे। राजद की प्रदेश प्रवक्ता तारिका पासवान ने कहा कि लगता है सीटें पहले से बुक हो गई थी। प्रदर्शनकारी अपराधी नहीं थे, वह अपने हक की मांग कर रहे थे। जब महागठबंधन की सरकार थी, तब किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ। मुख्यमंत्री जेपी आंदोलन से आए हैं। इन्हें छात्रों की पीड़ा को समझनी चाहिए। पीके जी किसी भी दल के लिए काम करते आ रहे हैं। उन्होंने आंदोलन को गलत दिशा दी। निर्धारित स्थल के बजाय दूसरी जगह आंदोलनकारियों को ले गए। इस प्रदर्शन में डीवाईएफआई के श्रवण कुमार, बीपीएससी परीक्षार्थी एसएफआई के अभिनंदन कुमार, मुकेश कुमार, सिंटू मांझी, राजेश कुमार, सोनू कुमार, अगम भास्कर, कुंदन कुमार, शिवजी बिंद, युवा कांग्रेस से सुचित पांडेय, अभिषेक सिंह, राहुल कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश यादव, प्रधान महासचिव सलमान खां, गोविंद यादव, दीपक राम, अजीत सिंह, मिलन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, बिरजू पटेल आदि थे। फोटो- 06 जनवरी भभुआ- 7 कैप्शन- बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ सोमवार को कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन करते महागठबंधन के छात्र-युवा संगठन व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।