Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPrisoners in Bhabhua Jail to Receive Computer Education for Skill Development

​मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब लेगें कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान

पेज तीन की सेकेंड लीड खबर पेज तीन की सेकेंड लीड खबर ​मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब लेगें कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान जिलाधिकारी के निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 20 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
​मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब लेगें कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान

पेज तीन की सेकेंड लीड खबर ​मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब लेगें कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान जिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डल कारा में बंदियो को शुरु किया गया कम्प्यूटर शिक्षा राज्य स्कीम वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत बंदियों के कौशल विकास हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था पटना मुख्यालय द्वारा मंडल कारा में 05 कंप्यूटर सेट, 05 यूपीएस एवं 05 टेबल उपलब्ध कराए गए भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान लेगें। राज्य सरकार की "राज्य स्कीम वित्तीय वर्ष 2024-25" के अंतर्गत, कारा में संसीमित बंदियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस क्रम में कारा मुख्यालय द्वारा मंडल कारा, भभुआ में रु 450000 राशि से 05 कंप्यूटर सेट, 05 यूपीएस एवं 05 टेबल उपलब्ध कराए गए हैं। जिनका उद्देश्य बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेशनुसार, संसीमित बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे कारावास की अवधि के उपरांत एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा, "बंदियों को प्रशिक्षण देकर उनके अंदर छिपी संभावनाओं को जागृत करना हमारा कर्तव्य है। कौशल विकास के माध्यम से वे एक नई दिशा प्राप्त करेंगे और समाज में पुन: अपनी पहचान बना सकेंगे।"यह पहल बंदियों के पुनर्वास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जो उन्हें स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर करेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंदियों को ऐसे कौशल प्रदान करना है जो उन्हें रिहाई के उपरांत समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सहायक हों। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि, "यह प्रशिक्षण बंदियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कौशल विकास के माध्यम से, हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और अपराध की दुनिया से दूर रहने के लिए सशक्त कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, बंदी एक सम्मानजनक जीवन जीने और समाज के विकास में योगदान करने में सक्षम होंगे।"जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि कारा प्रशासन इस पहल के लिए कारा मुख्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रयास न केवल बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा, बल्कि समाज में अपराध की दर को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा। फोटो परिचय 20-भभुआ-12-मण्डल कारा के एक कमरे में कम्प्यूटर ज्ञान ले रहे एक साथ चार बंदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें