बड़कागांव स्कूल के एचएम से शो कॉज (युवा पेज)
रामपुर के बड़कागांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। 325 छात्रों में से 262 का डाटा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया...
रामपुर। प्रखंड के बड़कागांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जवाबतलब किया है। बीईओ ने 24 घंटे में जवाब मांगा है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा गया है। बताया गया है कि उक्त विद्यालय में 325 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें से 262 छात्रों का डाटा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया गया है। शेष 63 छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया गया है। इसके अभाव में सरकार की योजनाओं का मिलने वाले लाभ इन बच्चों को नहीं मिल सकता है। इस काम को पूरा करने के लिए विभागीय बैठक, पत्र भेजकर व वीसी में एचएम को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।