Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPrime Minister Housing Scheme 3202 Beneficiaries Receive Keys Before Holi

होली से पहले 2235 लाभुकों मिला आवास का तोहफा

भभुआ में जिला प्रशासन ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3202 लाभुकों को स्वीकृति पत्र और आवास की चाबी दी। अब गरीब परिवार अपने नए पक्के मकान में होली मनाएंगे। डीएम ने लाभुकों को इस योजना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 5 March 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
होली से पहले 2235 लाभुकों मिला आवास का तोहफा

डीएम व डीडीसी ने कलक्ट्रेट परिसर में लाभुकों को दी पीएम आवास की चाबी पीएम आवास के लिए चयनित 3202 लाभुकों को प्रशासन ने दिया स्वीकृति पत्र (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली पर्व से पहले बुधवार को जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 2235 लाभुकों को बड़ी तोहफा दिया है। वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर करने वाले गरीब परिवार इस साल अपने नए पक्के मकान में होली मनाएगा। अबीर-गुलाल व रंगों से सराबोर हो पटाखा फोड़कर पर्व की खुशी मनाएगा। डीएम सावन कुमार व डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में पांच लाभुकों को पीएम आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। डीएम-डीडीसी ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी दिया। जबकि जिले के सभी 11 प्रखंडों में समारोह आयोजित कर बीडीओ द्वारा 2230 लाभुकों को नए पीएम आवास की चाबी दी गई। डीएम व डीडीसी के हाथों नए आवास की चाबी व आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी के भाव झलकने लगे। लाभुकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका वर्षों का सपना आज साकार हो गया। डीएम ने कहा कि सरकार वैसे लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रही है, जिनके पास पक्का मकान नहीं है और झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकान में रहकर गुजर-बसर कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को समय पर लाभुकों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की अहम जिम्मेवारी है। बोले लाभुक, नए मकान में मनाएंगे होली भभुआ। भभुआ प्रखंड स्थित सिगठी गांव की कालिका देवी व तारा देवी ने बताया कि हमलोग वर्षों से कच्चे मकान में रहकर गुजर-बसर करते आ रहे हैं। आज नए पक्के मकान की चाबी पाकर हम बहुत खुश हैं। इस बार इसी नए मकान में परिजनों संग होली मनाएंगे। लाभुकों ने बताया कि काफी दिनों से पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो गया। मोहनियां के कटराकला गांव की रीतू देवी व इसी प्रखंड के अकोढ़ी मेला के लाभुक शशि कुमार बिन्द ने बताया कि होली पर्व से पहले पक्का मकान की चाबी पाकर हमलोगों को अपार खुशी हो रही है। इस साल नए घर में हंसी-खुशी होली का त्योहार मनाएंगे। लाभुकों को दी गई प्रथम किस्त की राशि भभुआ। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को समारोह आयोजित कर 3202 लाभुकों को स्ीवकृति पत्र के साथ उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित प्रखंडों के बीडीओ द्वारा पीएमएफएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी। डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने सभी लाभुकों को तत्काल आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय सीमा तक हरहाल में पूरा करने की अपील की। उन्होंने सभी बीडीओ व आवास पर्यवेक्षकों को भी समय-समय पर क्षेत्र में भ्रमण कर लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। फोटो-05 मार्च भभुआ- 11 कैप्शन- समाहरणालय परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभुक को चाबी का प्रारूप देते डीएम सावन कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें