Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPreparation for Maha Shivaratri Increased Demand for Puja Materials Like Abir Gulal and Honey

भगवानपुर के मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी अंतिम चरण में है। मंदिरों की सफाई और रंग-रोगन का काम हो रहा है। कारोबारी पूजा सामग्री जैसे अबीर, गुलाल, शहद, और धूप के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। इसके अलावा, फल, बेलपत्र और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 24 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर के मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में

पूजा सामग्री मंगाने के लिए ऑर्डर देने लगे हैं बाजार के छोटे-बड़े कारोबारी अबीर, गुलाल, शहद, शुद्ध घी, धूप, अगरबत्ती, भांग की खूब होगी बिक्री (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। साफ-सफाई के बाद रंग-रोगन का काम पूरा होने की स्थिति में है। इस पर्व को लेकर करोबारी पूजा सामग्री का ऑर्डर देने लगे हैं। अबीर, गुलाल, शहद, शुद्ध घी, धूप, अगरबत्ती, भांग की खूब बिक्री होगी। इनके अलावा छोटे कारोबारी फल, बेल, बेलपत्र, गेहूं की बालियां, चना के हरे पौधे, मदार के फूल, धतूरा, फूल, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीप व अन्य पूजा सामग्री के लिए किसानों से संपर्क कर व खुद से इंतजाम कर रहे हैं। मुंडेश्वरी धाम के चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव, उमापुर के हजारिया महादेव, सरैयां के बुढ़वा महादेव, शुकुल मड़इया पहाड़ के शुक्लेश्वर महादेव, भगवानपुर नदी तट, सुन्दरगढ़ महादेव मंदिर, भगवानपुर की नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर, दरोगाजी राम जानकी मंदिर, परमालपुर के केसरीगंज में महाशिवरात्रि की तैयारी की जा रही है। मंदिरों की साफ-सफाई करने के बाद रंग-रोगन किया जा रहा है। मंदिर समिति के कार्यकर्ता पर्व पर श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन कराने के लिए गांव के वोलेंटियर को तैयार कर रहे हैं। इस दौरान मंदिरों में रूद्राभिषेक, जलाभिषेक, अखंड मानस पाठ, भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें