Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPrashant Kishore s Arrest Sparks Outrage Demands for Government Action Intensify

गांधी जी की मूर्ति के पास सत्याग्रह करना गुनाह नहीं है

जन सुराज पार्टी के नेता सुनील पांडेय और अन्य ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सत्याग्रह करना गुनाह नहीं है। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और उनकी मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 8 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति पीसी में कहा, पांच सूत्री मांगें पूरी करे सरकार नहीं तो आंदोलन तीव्र होगा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पटना में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू करना गुनाह नहीं है। फिर भी जन सुराज के सूत्रधार पीके, बीपीएससी छात्रों, समर्थकों को वहां से हटा दिया गया। प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है। उक्त बातें बुधवार को भभुआ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जन सुराज पार्टी के नेता सुनील पांडेय, धनंजय कुमार, रविन्द्र कुमार ने कही। मौके पर सुनील तिवारी भी मौजूद थे। सुनील ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि 29 दिसंबर को छात्र संसद में लिए गए निर्णय पर मार्च निकाला गया था। पीके दो जनवरी से आमरण अनशन पर थे और छह जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हैं। पुलिस ने छात्रों के मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया। अधिकारियों ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बिहार के मुख्य सचिव से मिलवाने का वादा किया, तब मार्च को खत्म करने की अपील की गई। इसके बाद पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाई। पानी की बौछार की और उन्हें बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा कि उनकी पांच सूत्री मांगों को सरकार पूरी करे, अन्यथा आंदोलन तीव्र किया जाएगा। फोटो- 08 जनवरी भभुआ- 14 कैप्शन- बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भभुआ शहर में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते जन सुराज के नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें