ओखरगाड़ा-बड़गांव खुद पथ गड्ढों में तब्दील (पैनल)
अधौरा प्रखंड क्षेत्र में ओखरगाड़ा से बड़गांव खुर्द तक की सड़क बदहाल है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा...
अधौरा। प्रखंड क्षेत्र के ओखरगाड़ा से बड़गांव खुर्द तक वन विभाग द्वारा मिट्टी मोरम की सड़क बदहाल हो गई है। इस सड़क में काफी गड्ढे बन गए हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराए जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस पथ से अधौरा प्रखंड के बड़गांव, दहार, सलेया, धेनुआ, खरकी इत्यादि गांवों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न कामों को लेकर आना-जाना पड़ता है। टूटी पुलिया का नहीं किया गया जीर्णोंद्धार अधौरा। प्रखंड मुख्यालय से एकडिहवा टोला व उरांव टोला जाने के लिए सड़क में बनी पुलिया के टूट जाने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। इस पुलिया का अब तक जीर्णोंद्धार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यही एकमात्र सुगम पथ है, जिससे वह आसानी से बाजार, बैंक, थाना, विभिन्न दफ्तरों में आ-जा सकते हैं। लेकिन, पुलिया की मरम्मत नहीं जा रही है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। ओवरलोडेड वाहनों से हादसे की आशंका भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में भभुआ-अधौरा पथ पर ओवरलोडेड यात्री वाहनों के परिचालन से हादसे की आशंका बढ़ गई है। बताया जाता है कि यात्री वाहनों के उपर- नीचे यात्रियों को बैठाकर पहाड़ की हनुमान घाटी से प्रतिदिन आवागमन कराया जा रहा है, जिसमें भगवानपुर क्षेत्र का खतरनाक जिपिया मोड़ भी पड़ता है। इस स्थल पर अबतक दर्जनों वाहनों के पलटने से कई यात्रियों की जान जा चुकी है। प्रखंड मुख्यालय में नहीं है पुस्तकालय अधौरा। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में पुस्तकालय नहीं है, जिससे छात्र-युवाओं को प्रतियोगी पाठ्य-पुस्तकें या पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने के लिए नहीं मिल पाती है। छात्र दीपक कुमार व राकेश कुमार ने कहा कि पुस्तकालय की सरकारी स्तर पर स्थापना हो जाती तो उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती। यहां इंटरनेट सेवा भी नियमित नहीं मिल पा रही है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी भी नहीं कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।