Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Unaware of Missing Trucks Case in Chainpur Operator Recovers One

वाराणसी के गायब ट्रक को ऑपरेटर ने चैनपुर से पकड़ा

चैनपुर थाने की पुलिस ने गायब ट्रकों के मामले में अनभिज्ञता जताई है। आशापुर के ट्रक ऑपरेटर लालू यादव ने अपने दो ट्रकों को भाड़े पर दिया था, लेकिन वे गायब हो गए। एक ट्रक को दुबे के सरैयां गांव से बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 3 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

चैनपुर थाने की पुलिस ने जताई अनभिज्ञता, कहा- अभी देख रहे हैं आशापुर के ऑपरेटर ने एक व्यक्ति को दिया था भाड़े पर चलाने के लिए चैनपुर, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के आशापुर से गायब दो ट्रकों में से एक को उसके ऑपरेटर लालू यादव व उसके लोगों ने चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे के सरैयां गांव से शुक्रवार की देर शाम में पकड़ा। लोगों की मदद से ट्रक लेकर यहां आनेवाले दो व्यक्तियों को भी पकड़ा है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। अभी देख रहे हैं। उधर, ऑपरेटर के साथ दुबे के सरैयां गांव में आए लोगों ने बताया कि लालू यादव ने एक व्यक्ति को अपना दो ट्रक भाड़े पर चलाने के लिए दिया था। उसने दोनों ट्रक को गायब कर दिया। ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। उसे भी निकाल दिया। किसी तरह ऑपरेटर को पता चला कि उनका ट्रक चैनपुर के सिरसी मेला के पास ले जाया गया है। वह अपने लोगों के साथ सिरसी आया। इसकी भनक ट्रक गायब करनेवालों को लगी तो वह ट्रक लेकर दुबे के सरैयां गांव में पहुंचे गए। ऑपरेटर व उसके आदमी उसका पीछा कर दुबे के सरैयां पहुंचे। दो व्यक्तियों को पकड़ा और ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया। इस दौरान काफी दर्शक जुटे थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि ट्रक लेकर भागनेवालों को पीछा पुलिस ने भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें