Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Struggle to Control Liquor Smuggling on UP-Bihar Border Amidst Public Outrage

आखिर कई थाना पार कर शहर में कैसे पहुंचा शराब लदा ट्रक (पेज तीन)

यूपी-बिहार की कैमूर सीमा पर शराब तस्करी का मामला सामने आया है। लोगों ने चैनपुर पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, जब एक नारंगी ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 16 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on
आखिर कई थाना पार कर शहर में कैसे पहुंचा शराब लदा ट्रक (पेज तीन)

यूपी-बिहार की कैमूर सीमा पर जांच में 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस टीम सीमा से निकलने के बाद चैनपुर पुलिस भी नहीं बरामद कर सकी शराब भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कचहरी पथ में सोमवार की सुबह नारंगी लदे ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही जब्त शराब की बड़ी खेप को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। शराब बरामदगी स्थल पर जुटी भीड़ में शामिल लोग सवाल कर रहे थे। जब्त ट्रक के आसपास खड़े होकर तमाशा देख रहे लोगों को आपस में यह बात करते हुए सुना गया कि आखिर दुर्गावती व चैनपुर थाना क्षेत्र को पार कर इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप भभुआ शहर में कैसे पहुंच गई? उत्तर प्रदेश-बिहार को जोड़ने वाली दुर्गावती थाना क्षेत्र की सीमा पर पुलिस का पहरा है। उत्पाद विभाग की टीम भी वाहन जांच अभियान चलाती है। अगर वहां से तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर निकल भी गए तो चैनपुर थाना रास्ते में पड़ता है। इस थाने की पुलिस की नजर इस ट्रक पर नहीं पड़ी? लोगों को यह भी कहते सुना गया कि दो-चार, दस बोतल शराब लेकर आने वाले तस्कर पकड़ में आ जाते हैं, लेकिन शराब की बड़ी खेप लेकर आनेवाले कभी-कभी पुलिस की जद में आते हैं। हालांकि पुलिस, उत्पाद व जिला प्रशासन शराबबंदी को लेकर सख्त है। मामला चाहे जो भी हो कैमूर के लोग शराब की जांच व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व जीटी रोड पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास शराब माफियाओं द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर रोड़ेबाजी की गई थी। इस मामले में शराब माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप में तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में यहां से तबादला कर दिया गया। जबकि मामले में शामिल दो सहायक अवर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जैतपुर कला से पांच शराबी को किया गिरफ्तार भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान जैदपुर-नवगढ़ पथ में जैतपुर कला गांव के पास से नशे की हालत में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष उदय कुमार व पीटीसी दिलीप कुमार की टीम ने की। गिरफ्तार आरोपितों में जैतपुर कला गांव के अजय बिंद, दिलीप कुमार राम, रवि राम उर्फ सोनू, सोनू राम, नागेंद्र राम शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का स्वास्थ्य परीक्षण भगवानपुर के बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। चिकित्सक द्वारा गिरफ्तार पांचों लोगों द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई। पुलिस ने उनके खिलाफ अप्राथमिककी दर्ज कर सोमवार को न्यायायालय के समक्ष पेश किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें